
टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर लगी आग, बाल-बाल बचे शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा
क्या है खबर?
जी टीवी के लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, बालाजी टेलीफिल्म प्रोडक्शन के इस शो के सेट पर शूटिंग के दौरान आग लग गई।
इस समय पूरी स्टार कास्ट सेट पर ही मौजूद थी। शो की शूटिंग मुंबई के साकी नाका इलाके में स्थित क्लिक निक्सन स्टूडियो में चल रही थी।
खबर है कि शो के मुख्य कलाकार शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा बाल बाल बचे गए हैं।
आग
कुछ ही देर में फैल गई आग
सेट पर आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। जल्दी ही छोटी सी आग बढ़ने लगी। इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि किसी को भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
लोगों ने तुरंत आग बुझानी शुरु कर दी। इसके बाद वक्त पर ही सभी को सुरक्षित उस स्थान बाहर निकाल लिया गया।
हालांकि, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है कि आखिर सेट पर यह आग किस वजह से लगी।
जानकारी
सामने आया आग लगने का वीडियो
आज तक की ओर से इस सीरियल के सेट पर आग लगने का एक वीडियो जारी किया है। जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि हर कोई इस हादसे से घबराया हुआ है। जबकि पुलिस और फायर ब्रिगेड वक्त पर यहां पहुंच गए।
ट्विटर पोस्ट
देखिए कुमकुम भाग्य के सेट पर आग का वीडियो
📢📢📢📢📢BREAKING NEWS ALERT : FIRE AT @ektarkapoor #kumkumbhagya SET 🔥🔥🔥🔥🔥Fire @balajitelefilmslimited @zeetv Show Kumkum Bhagya starring @itisriti @shabirahluwalia ...we got to know as the shoot was going on when a sudden fire breakout. pic.twitter.com/2AK4KKbRvR
— Saas Bahu Aur Sazish (@SBSABPNews) July 18, 2020
कोरोना पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव पार्थ समथान की वजह से बंद हो गया था स्टूडियो
बता दें कि क्लिक निक्सन स्टूडियो में सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' की भी शूटिंग होती है। कुछ समय पहले ही इस सीरियल के मुख्य कलाकार पार्थ समथान के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से तीन दिनों के लिए इस स्टूडियो को बंद कर दिया गया था।
अब इस हादसे की वजह से फिर स्टूडियो बंद करना पड़ सकता है। वहीं, मार्च से बंद सभी टीवी सीरियल्स की शूटिंग हाल ही में शुरु की गई थी।
शो की शुरुआत
2014 में शुरु हुआ था शो
जीटीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'कुमकुम भाग्य' की बात करें तो दर्शकों के बीच इसे काफी पसंद किया जाता है। इस शो को 2014 में शुरु किया गया था। अब तक 1612 एपिसोड्स दिखाए जा चुके हैं।
शो में अभिनेता शब्बीर आहलूवालिया, सृति झा, विन राणा, सुप्रिया शुक्ला, शिखा सिंह और लीना जुमानी जैसे सितारों को मुख्य किरदारों में देखा जाता है। इसे एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में ही बनाया गया है।