अगली खबर

टीवी शो 'मीत' के सेट पर लगी आग, आशी सिंह ने कहा- सब सुरक्षित हैं
लेखन
दीक्षा शर्मा
May 30, 2023
03:28 pm
क्या है खबर?
लोकप्रिय टीवी शो 'मीत: बदलेगी दुनिया की रीत' को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिल रहा है।
शो के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है। 30 मई को शॉर्ट सर्किट के कारण 'मीत' के सेट पर आग लग गई है।
पिंकविला के अनुसार, एक कमरे के एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से सेट पर आग लगी, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, जिस कमरे में शॉर्ट सर्किट हुआ है वो जल चुका है।
मीत
आशी सिंह ने कही ये बात
'मीत' की प्रमुख अभिनेत्री आशी सिंह ने कहा, "सेट पर सब ठीक है। यह एक कमरे में मामूली आग थी और कमरे की स्थिति दयनीय है। उस कमरे में कोई नहीं था। हमने शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। अब सब कुछ अच्छा और सुरक्षित है। चिंता करने की कोई बात नहीं है।"
गौरतलब है कि 'मीत' का प्रसारण 23 अगस्त, 2021 में हुआ था। इसमें आशी सिंह और शगुन पांडे मुख्य भूमिका में हैं।