Page Loader
'छावा' की स्क्रीनिंग के दौरान दिल्ली के सेलेक्ट सिटी मॉल में लगी आग, मची अफरा-तफरी 
'छावा' की स्क्रीनिंग के दौरान लगी आग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

'छावा' की स्क्रीनिंग के दौरान दिल्ली के सेलेक्ट सिटी मॉल में लगी आग, मची अफरा-तफरी 

Feb 27, 2025
10:49 am

क्या है खबर?

विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना जैसे सितारों की उम्दा अदाकारी से सजी फिल्म 'छावा' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। अब दिल्ली के सेलेक्ट सिटी मॉल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें 'छावा' की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघर में अचानक आग लगती दिख रही है।

वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

सेलेक्ट सिटी मॉल में 'छावा' की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के तुरंत बाद मॉल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को बुलाया गया। इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने तत्परता से काम करते हुए आग पर काबू पाया। 'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने अब तक 385 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो