KRK ने किए इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक कमेंट, दर्ज हुई FIR
क्या है खबर?
खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ KRK अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।
अब एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से वह मुश्किलों में घिर गए हैं।
दरअसल, उन्होंने हाल ही में दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसके बाद अब उनके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई है।
गिरफ्तारी
फिलहाल नही हो पाई कमाल आर खान की गिरफ्तारी
युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल ने KRK के खिलाफ बुधवार को FIR दर्ज करवाई है।
उन्होंने बताया कि KRK पर दोनों अभिनेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से यह कदम उठाया गया है।
इस मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी का कहना है, "कमाल के खिलाफ धारा 294 सहित IPC के अन्य सेक्शन के तहत भी मामले दर्ज किए गए हैं।"
हालांकि, फिलहाल KRK की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कमेंट
ऋषि कपूर और इरफान पर किए थे ऐसे कमेंट
दरअसल, KRK ने 30 अप्रैल को अपने एक ट्वीट में बताया था कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अस्पताल में भर्ती हैं।
इसी के साथ उन्होंने लिखा था कि अभिनेता को मरना नहीं चाहिए, क्योंकि कुछ ही दिनों में शराब की दुकानें खुलने वाली हैं।
इसके अलावा उन्होंने इरफान को लेकर कहा कि उनका बर्ताव अपने प्रोड्यूसर्स के साथ बहुत खराब था।
KRK ने कहा कि इरफान ने कई प्रोड्यूसर्स ने पैसे लिए थे, लेकिन फिल्म शूट नहीं की।
अनुमान
KRK ने किया था यह दावा
इसके अलावा KRK ने अपने एक अन्य ट्वीट में यह भी लिखा कि उन्हें पहले से ही पता था कि कोरोना वायरस अपने साथ कुछ फेमस हस्तियों को लेकर जाएगा।
उन्होंने लिखा था, 'मैंने किसी के भी नाम पहले नहीं लिखे थे क्योंकि फिर मुझे बहुत गालियां पड़ती। लेकिन मुझे पता था कि इरफान खान और ऋषि कपूर चले जाएंगे। मुझे यह भी पता है कि अब अगला किसका नंबर होगा।'
जानकारी
दो दिन में बॉलीवुड को दो बड़े सदमे दे गए इरफान और ऋषि
28 अप्रैल को इरफान को तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां 29 अप्रैल को उन्होंने हमेशा के लिए अपनी आंखे मूंद ली।
वह दो सालों से न्यूरोएंडोक्राइम ट्यूमर नाम की बीमारी से जूझ रहे थे।
अगले ही दिन अचानक ही ऋषि कपूर की भी तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया और 30 अप्रैल को उनका निधन हो गया।
वह पिछले करीब दो साल से ल्यूकेमिया नाम की बीमारी से लड़ रहे थे।