सिद्धू मूसेवाला के बिना रिलीज हुए गानों को लीक करने वालों के खिलाफ FIR
दिवंगत रैपर-गायक सिद्धू मूसेवाला की टीम ने इंस्टाग्राम पर उनके गाने लीक करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। सिद्धू के रिलीज नहीं हुए गाने सोशल मीडिया पर लीक करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। टीम ने बताया कि इनमें से एक को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। हालांकि, इस आरोपी को सिद्धू की मां ने माफ कर दिया, लेकिन टीम ने चेतावनी दी कि अगली बार गंभीर परिणाम भुगतना होगा।
यूट्यूब ने हटाया आखिरी गाना
कुछ लोग सिद्धू के बिना रिलीज हुए गाने सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। इस पर टीम ने ऐसा न करने की हिदायत दी थी। इसके बाद भी जब लोगों ने नहीं सुनी तो टीम ने FIR दर्ज करा दी। इससे पहले सिद्धू का नया गाना 'SYL' यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, लेकिन यूट्यूब ने इस गाने को हटा दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार से कानूनी शिकायत मिलने के बाद सिद्धू के गाने को यूट्यूब से हटाया गया है।
सिद्धू की गोली मारकर की गई थी हत्या
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, तभी अन्य गाड़ियों से आए हमलवारों ने उन्हें घेर कर उनकी जीप पर गोली बरसाना शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने लगभग 30 राउंड गोलियां चलाईं। हत्या के एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
28 वर्षीय सिद्धू मूसेवाला चर्चित पंजाबी गायक-रैपर थे। बीते पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव में भी खड़ हुए थे। उनके गाने सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर निशाना साधने के लिए लोकप्रिय हैं।
पंजाब पुलिस को मिली आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की रिमांड
इस बीच सिद्धू मूसेवाला हत्या के मामले में एक नई खबर आई है। हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को अमृतसर जिला न्यायालय ने आठ दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि 14 जून को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लॉरेंस को हिरासत में लेने की इजाजत दी थी। मामले की गंभीरता और परिस्थितियों को देखते हुए पंजाब पुलिस को यह ट्रांजिट रिमांड दी गई थी।
जारी है आरोपियों की धड़पकड़
लॉरेंस को कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली से पंजाब लाया गया था। लॉरेंस को पंजाबी गायक की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। उसके गैंग से जुड़े और कनाडा में रहने वाले गोल्डी बराड़ ने सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। 20 जून को मामले में दो और शार्प शूटर को गिरफ्तार किया गया था। इन्हें दिल्ली पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि सिद्धू की हत्या में आठ शार्प शूटर्स शामिल थे।