कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा के खिलाफ दर्ज हुई FIR, शादी में तोड़ा था कोविड प्रोटोकॉल
कुछ दिन पहले ही जानी-मानी कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा शादी के बंधन में बंधी हैं। उनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं, लेकिन अब उनकी यह शादी कानूनी पचड़े में फंस गई है। दरअसल, पंजाब के फगवाड़ा शहर में पुलिस ने कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। सुगंधा के अलावा संबंधित होटल के प्रबंधन के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
शादी का वीडियो सामने आने के बाद दर्ज हुआ मामला
सुगंधा की शादी में अनुमति से ज्यादा भीड़ जुटी थी। जब उनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस के संज्ञान में आया तो यह कार्रवाई की गई। इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने सुगंधा के खिलाफ कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत उन पर मामला दर्ज किया। साथ ही उनकी शादी जालंधर के जिस होटल में हुई, उसके मैनेजमेंट के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
शादी में शरीक हुए थे 100 से ज्यादा मेहमान
सुगंधा की शादी 26 अप्रैल को कॉमेडियन संकेत भोंसले के साथ फगवाड़ा स्थित क्लब कबाना में हुई थी। उस समय कोविड गाइडलाइंस के अनुसार विवाह में केवल 40 लोगों के मौजूद रहने की अनुमति थी, लेकिन सुगंधा की शादी में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए। सुगंधा ने कहा था कि शादी में कोविड को लेकर बनाए सभी नियमों का पालन किया जाएगा, लेकिन अगर पुलिस कार्रवाई पर गौर करें तो सुगंधा का यह दावा सिर्फ दावा ही साबित हुआ।
जिमी शेरगिल पर भी कोरोना नियम तोड़ने पर हुई थी कार्रवाई
पंजाब में किसी सेलेब्रिटी के कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का यह पहला मामला नहीं है। पिछले एक महीने ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां नियम तोड़कर भीड़ जुटाई गई। अभिनेता जिमी शेरगिल को बिना अनुमति लुधियाना में वेब सीरीज की शूटिंग करते गिरफ्तार किया गया था। आरोप था कि उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल तोड़कर शूटिंग की थी। जिमी ने शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अन्य नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई थीं।
सुगंधा को 'द कपिल शर्मा' शो से मिली पहचान
सुगंधा कॉमेडियन होने के साथ-साथ सिंगर और टीवी प्रेजेंटर भी हैं। 'द कपिल शर्मा' से वह लोगों के बीच लोकप्रिय हुई हैं। उन्होंने 'जोर नाचे', 'अखियां' और 'चोरी चोरी' जैसे कई गानों पर सुर लगाए हैं। सुगंधा ने सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा था। वह 'द वॉयस इंडिया सीजन 2' और 'तारे जमीन पर' जैसे शो होस्ट कर चुकी हैं। सुगंधा ने फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में एंट्री की थी।