अब पर्दे पर दिखेगी चंद्रयान-3 की कहानी, फिल्म निर्माताओं में लगी शीर्षक दर्ज कराने की होड़
भारत के चंद्रयान-3 ने चंद्रमा की सतह पर सफल लैंडिंग करके इतिहास रच दिया है। भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर जाना वाला पहला देश बन गया है। इससे पूरे देश में खुशी का माहौल है और हर कोई ISRO के वैज्ञानिकों को बधाई दे रहा है। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड चंद्रयान-3 पर फिल्म बनाने की तैयारी में है। ऐसे में इसके नाम के अधिकार पाने के लिए फिल्म निर्माताओं में होड़ लग गई है।
कई फिल्म निर्माताओं और प्रोडक्शन हाउस ने किया दावा
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, कई फिल्म निर्माता और प्रोडक्शन हाउस भारत के सफल चंद्रमा मिशन पर आधारित फिल्म के शीर्षक का दावा करने की दौड़ में लगे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA), प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC)) के कार्यालयों में विभिन्न निर्माताओं और प्रोडक्शन हाउस की ओर से फिल्म के शीर्षक को पंजीकृत करने के लिए अनुरोध आ रहे हैं।
इन शीर्षकों के लिए आए आवेदन
रिपोर्ट की मानें तो कई फिल्म निर्माता और प्रोडक्शन हाउस अपनी फिल्मों के शीर्षक पंजीकृत करने के लिए अलग-अलग नाम लेकर आ रहे हैं, लेकिन कुछ नाम समान हैं। इनमें 'चंद्रयान-3', 'मिशन चंद्रयान-3', 'चंद्रयान-3: द मून मिशन', 'विक्रम लैंडर', 'चंद्रयान-3: द न्यू चैप्टर', 'भारत चांद पर' आदि जैसे नाम पंजीकृत कराने की दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि, अभी सिर्फ सभी के आवेदन लिए जा रहे हैं और बाद में सबकुछ देखने के बाद ही किसी को अनुमति दी जाएगी।
कुछ को ही मिलेगी अनुमति
IMPAA के एक अधिकारी ने कहा, "हमें बहुत सारे आवेदन मिल रहे हैं। अगले सप्ताह हम इन सभी अनुरोधों की समीक्षा करेंगे और केवल कुछ को ही अनुमति दी जाएगी। हम केवल उन्हीं को मंजूरी देने की योजना बना रहे हैं जो हमें वास्तविक लगते हैं।" उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले के बाद भी 30-40 से अधिक शीर्षकों के आवेदन मिले थे, जो लगभग समान थे। हालांकि, इस घटना पर बहुत अधिक फिल्में या वेब सीरीज नहीं बनाई गई थीं।
पहले भी बॉलीवुड में बन चुकी हैं ऐसी फिल्में
बॉलीवुड में हमेशा से ही सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में बनती हैं, जिन्हें दर्शकों की ओर से भी शानदार प्रतिक्रिया मिलती है। अभी तक कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज बनी हैं, जिनमें चांद और अंतरिक्ष तक के सफर को दिखाया है। इनमें 'रॉकेट बॉयज', 'अंतरिक्षम 9000 kmph', 'चांद पर चढ़ाई', 'कलाई आरसी', 'कार्गो', मिशन ओवर मार्स, आर माधवन की 'रॉकेट्री : द नांबी इफेक्ट' और अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' सहित कई शानदार फिल्में शामिल हैं।