सुशांत सिंह राजपूत पर निर्माता संदीप सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे खामखां निशाना बनाया गया
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को भले ही 3 साल गुजर गए हों, लेकिन आज भी उनके चाहनेवालों के जहन में उनकी यादें जिंदा हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता को उनके प्रशंसक भी गाहे-बगाहे याद करते रहते हैं।
अब एक बार फिर सुशांत चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, निर्माता और सुशांत के दोस्त संदीप सिंह ने उनसे जुड़े कुछ सवालों के जवाब दिए हैं।
आइए जानते हैं क्या कुछ बोले संदीप।
जुड़ाव
संदीप का गहरा था सुशांत से नाता
कम ही लोग जानते हैं कि संदीप का दिवंगत अभिनेता से गहरा नाता था।
सुशांत के निधन के बाद संदीप संग उनकी दोस्ती सवालों के घेरे में थी। दरअसल, सुशांत की मौत के बाद संदीप ने दावा किया था कि वह उनके बेहद करीबी दोस्त थे।
हालांकि, सुशांत के पिता का कहना था कि वह उन्हें नहीं जानते थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर संदीप को खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
खुलासा
संदीप को फिल्म बनाने के लिए मिला मोटी रकम का प्रस्ताव
ईटाइम्स ने संदीप से सुशांत की जिंदगी पर फिल्म बनाने पर पूछा तो वह बोले, "नहीं, बिल्कुल भी नहीं। लोगों को उनकी आत्मा को शांति से रहने देना चाहिए। मैं कभी उनकी जिंदगी पर फिल्म नहीं बनाऊंगा।"
उन्होंने कहा, "लोगों ने मुझे सुशांत के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए बहुत मोटी रकम का प्रस्ताव दिया, लेकिन मैंने कोई प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया, क्योंकि मुझे अहसास है कि सुशांत के परिवार, दोस्त, रिश्तेदार और प्रशंसक किस दर्द से गुजरे हैं।"
समर्थन
लोगों के साथ सुशांत के परिवार ने भी नहीं दिया मेरा साथ- संदीप
सुशांत के निधन को याद कर संदीप ने कहा, "उस वक्त लोगों को मेरे साथ खड़ा होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इसका मुद्दा बना लिया। मुझे कई लाेगों ने निशाना बनाया और सबसे दुखद बात यह है कि उनका परिवार भी कभी मेरे समर्थन में नहीं उतरा।"
वह बोले, "अगर सुशांत का परिवार एक बयान भी दे देता तो मेरी जिंदगी बदल जाती, लेकिन उनकी वजह से मुझे संघर्ष करना पड़ा। इस साल मैंने दोबारा अपना करियर शुरू किया है।"
पूछताछ
सुशांत की मौत के सिलसिले में संदीप से हुई थी पूछताछ
2020 में सुशांत की मौत के बाद सुशांत के परिवार के साथ-साथ लोगों ने भी उन पर कई इल्जाम लगाए। सुशांत के परिवार ने उनके खिलाफ बयान दिए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त ट्रोलिंग हुई। इतना ही नहीं, सुशांत की मौत के सिलसिले में CBI ने उनसे पूछताछ भी की थी।
संदीप का दावा था कि वे सुशांत के पक्के दोस्त थे और उनके साथ फिल्म भी बनाने वाले थे। हालांकि, परिवार ने उनके खिलाफ बयान दिया था।
जानकारी
कौन हैं संदीप?
संदीप फिलहाल पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म 'मैं अटल हूं', 'बाल शिवाजी', 'सफेद' और कंगना रनौत के साथ एक फिल्म के निर्माण में व्यस्त हैं। उन्होंने 'मैरी कॉम', 'सरबजीत', 'अलीगढ', 'पीएम नरेंद्र मोदी' और अमिताभ बच्चन की 'झुंड' जैसी कई चर्चित फिल्में बनाई हैं।