
टीपू सुल्तान पर नहीं बनेगी फिल्म, निर्माता संदीप सिंह ने मांगी माफी; जानिए क्यों बदला फैसला
क्या है खबर?
निर्माता संदीप सिंह ने कुछ समय पहले मैसूर के शासक टीपू सुल्तान पर एक फिल्म बनाने की घोषणा की थी।
उन्होंने एक वीडियो जारी कर फिल्म के बारे में बताया था, साथ ही इसका पोस्टर भी जारी किया था, जिस पर विवाद होने लगा। हालांकि, अब वह ऐसी कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं।
उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह घोषणा कर दी है कि हजरत टीपू सुल्तान पर फिल्म नहीं बनेगी।
आइए जानते हैं क्यों पीछे हटे निर्माता।
पोस्ट
संदीप ने मांगी माफी
संदीप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हजरत टीपू सुल्तान पर फिल्म नहीं बनाई जाएगी। मैं अपने साथी भाइयों और बहनों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे परिवार, दोस्तों और मुझे धमकी देने या दुर्व्यवहार करने से बचें।'
उन्होंने आगे लिखा, 'अगर मैंने अनजाने में किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। ऐसा करने का मेरा कोई इरादा नहीं था, क्योंकि मैं सभी मान्यताओं का सम्मान करने में विश्वास रखता हूं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The film on Hazrat Tipu Sultan will not be made.
— Sandeep Singh (@thisissandeeps) July 24, 2023
I kindly request my fellow brothers and sister to refrain from threatening or abusing my family, friends and me. I sincerely apologize if I have unintentionally hurt anyone's religious sentiments. It was never my intention to do… pic.twitter.com/zQUuAsxSSK
ऐलान
फिल्म की घोषणा कर संदीप ने कही थी ये बात
संदीप ने इसी साल टीपू पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी। उनका कहना था कि वह टीपू की असलियत जानकर हैरान थे और अब वह उनकी सच्चाई दुनिया के सामने लाना चाहते हैं।
उन्होंने ये भी दावा किया था कि वह सही तथ्यों के साथ फिल्म बनाएंगे और उन्हें लगता है कि टीपू 'सुल्तान' कहलाने के लायक नहीं हैं। वह अपनी फिल्म में टीपू के नकारात्मक पहलुओं के बारे में बताने की बात कहते दिखे थे।
मोशन पोस्टर
मोशन पोस्टर के जरिए दी गईं इन जानकारियाें से भड़के समर्थक
मई में संदीप ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी साझा किया था, जिसमें कहा गया था कि टीपू के राज में 8,000 मंदिर तोड़े गए। 27 गिरिजाघर नष्ट किए गए। 40 लाख हिंदुओं को जबरन धर्मांतरण कर बीफ खाने को मजबूर किया गया। 1 लाख हिंदुओं को जेल में डाला गया और 2,000 ब्राह्मण परिवारों को कालीकट में खत्म कर दिया गया।
इसके बाद संदीप को खूब ट्रोल किया गया। हालांकि, अब वो पोस्टर डिलीट कर दिया गया है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में व्यस्त हैं संदीप
संदीप फिलहाल रणदीप हुड्डा अभिनीत फिल्म' स्वतंत्र वीर सावरकर', 'मैं अटल हूं', 'बाल शिवाजी' और 'सफेद' और जैसी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं।
उन्होंने 'मैरी कॉम', 'अलीगढ़' और 'पीएम नरेंद्र मोदी' जैसी फिल्में बनाई हैं। वह अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' के निर्माताओं में से एक रहे हैं।
इसके अलावा बीते महीने कंगना रनौत ने संदीप के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म का ऐलान किया था। इस फिल्म से जुड़ीं दूसरी जानकारियां जल्द ही सामने आएंगी।