फिल्मफेयर ने कंगना रनौत के आरोपों के बाद वापस लिया उनका नामांकन
क्या है खबर?
अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल में कहा था कि उन्होंने एंटरटेनमेंट मैगजीन फिल्मफेयर के खिलाफ मुकदमा दायर करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने मुकदमा करने की बात इसलिए कही थी क्योंकि उन्हें फिल्मफेयर द्वारा पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। साथ ही उन्हें पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए भी आमंत्रण दिया गया था।
अब कंगना के रुख को देखते हुए फिल्मफेयर ने उनका नामांकन वापस ले लिया है।
बयान
कंगना की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी के चलते उनका नामांकन वापस ले रहे हैं- फिल्मफेयर
बता दें कि कंगना को इस साल फिल्मफेयर ने 'थलाइवी' के लिए लीडिंग रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नॉमिनेट किया था।
अब फिल्मफेयर ने एक बयान जारी करते हुए उनके नामांकन को वापस लेने पर अपनी मुहर लगा दी है।
फिल्मफेयर ने अपने बयान में कहा, "फिल्मफेयर अवार्ड्स के बारे में कंगना द्वारा की गई गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी को देखते हुए हम फिल्म 'थलाइवी' के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन वापस ले रहे हैं।"
इंस्टाग्राम स्टोरी
कंगना ने फिल्मफेयर को बताया था भ्रष्ट और अनैतिक
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्मफेयर के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही थी।
उन्होंने कहा था, "मैंने 2014 से फिल्मफेयर जैसी अनैतिक, भ्रष्ट और पूरी तरह से अनुचित प्रथाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुझे इस साल उनके पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए कई फोन आ रहे हैं, क्योंकि वे मुझे 'थलाइवी' के लिए पुरस्कार देना चाहते हैं...मैं हैरान हूं यह जानकर कि वे अब भी मुझे नामांकित कर रहे हैं।"
जानकारी
कंगना के खिलाफ कानूनी कदम उठा सकती है फिल्मफेयर
कंगना ने बताया था कि ऐसे पुरस्कार समारोह को प्रोत्साहित करना उनके वर्क एथिक्स, मूल्य और गरिमा के खिलाफ हैं। अब कंगना के आरोपों को फिल्मफेयर ने बेबुनियाद बताया है। फिल्मफेयर ने कंगना के खिलाफ कानूनी कदम उठाने का मन बनाया है।
मैसेज
फिल्मफेयर ने शेयर किया कंगना को भेजा गया मैसेज
फिल्मफेयर ने कहा कि कंगना को अवॉर्ड दिए जाने के बारे में या किसी इवेंट में परफॉर्म करने के लिए नहीं कहा गया था।
मैगजीन ने उन्हें अपने मैसेज में लिखा था, 'आपको फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नॉमिनेशंस के लिए बधाई। यह खुशी की बात होगी कि आप वहां मौजूद रहें, कृपया 30 अगस्त को मुंबई के BKC जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अपनी उपस्थिति कन्फर्म करें। कृपया अपने घर का पता हमें भेज दें, ताकि हम आपको आमंत्रण भेज सकें।'
फिल्मफेयर अवॉर्ड
कंगना की अनुपस्थिति में उन्हें दो बार दिया गया था फिल्मफेयर अवॉर्ड
फिल्मफेयर ने कंगना के आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि उनकी अनुपस्थिति के बावजूद उन्हें 2014 और 2015 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया था।
मैगजीन ने इस संबंध में कहा, "पांच बार की फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता सुश्री कंगना को दो बार उनकी अनुपस्थिति (2014 और 2015) में पुरस्कार दिया गया था। यह जानते हुए भी कि वह ना तो शिरकत करेंगी और ना ही समारोह में परफॉर्म करेंगी।"
न्यूजबाइट्स प्लस
कंगना ने ऑस्कर और एम्मी अवॉर्ड्स के बहिष्कार का भी किया था ऐलान
सिर्फ फिल्मफेयर ही नहीं, कंगना ने ऑस्कर और एम्मी अवॉर्ड्स के बहिष्कार करने का भी ऐलान किया था।
जब ऑस्कर और एम्मी अवॉर्ड्स में दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि नहीं दी गई थी, तो कंगना खफा हो गई थीं।
उन्होंने कहा था, "हमें किसी भी स्थानीय पुरस्कार समारोह के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए, जो अंतरराष्ट्रीय होने का दावा करता है और फिर भी दिग्गज कलाकारों को उनकी विचारधाराओं के कारण नजरअंदाज करता है।"