फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023: संजय लीला भंसाली बने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, जानिए कौन-कौन था दौड़ में शामिल
क्या है खबर?
68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड 2023 का आगाज हो गया है, जिसे सलमान खान, मनीष पॉल और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया।
कुल 19 मुख्य श्रेणियों में नामांकन के साथ तकनीकी और गैर-तकनीकी श्रेणी में कई पुरस्कार घोषित किए गए।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का नाम भी सामने आ चुका है।
बॉलीवुड के जाने-माने और बेहतरीन निर्देशकों की सूची में शुमार संजय लीला भंसाली को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है।
संजय लीला भंसाली
कुछ ऐसी है 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कहानी
इस साल इस रेस में अनीस बजमी (भूल भुलैया 2), अयान मुखर्जी (ब्रह्मास्त्र भाग एक: शिव), हर्षवर्धन कुलकर्णी (बधाई दो), सूरज बड़जात्या (ऊंचाई) और विवेक रंजन अग्निहोत्री (कश्मीर फाइल्स) निर्देशक शामिल थे, जिन्हें भंसाली ने रेस में पीछे छोड़ दिया है।
'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कहानी सेक्स वर्कर्स के जीवन पर आधारित है। आलिया ने माफिया क्वीन गंगूबाई के किरदार को बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है।
इस फिल्म का आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Congratulations!
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
The Filmfare Award for Best Director goes to #SanjayLeelaBhansali for #GangubaiKathiawadi at the 68th #HyundaiFilmfareAwards 2023 with #MaharashtraTourism. pic.twitter.com/cLxHKhUKTd