
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023: अंकुश गेदम और एंड्रिया केविचुसा को मिला सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता-अभिनेत्री का खिताब
क्या है खबर?
68वां फिल्मफेयर अवॉर्ड 2023 का आगाज हो चुका है।
इसको सलमान खान, आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं, वहीं विक्की कौशल, गोविंदा, टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज जैसे सितारे स्टेज पर अपना जादू बिखेरा है।
अब सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता और अभिनेत्री का ऐलान हो चुका है।
इस साल एंड्रिया केविचुसा ने 'अनेक' के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री और अंकुश गेदम ने 'झुंड' के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता का खिताब अपने नाम कर लिया है।
मानुषी
दौड़ में ये सितारे भी थे शामिल
गौरतलब है कि इस साल एंड्रिया के साथ फिल्मफेयर पाने की दौड़ में मानुषी छिल्लर (सम्राट पृथ्वीराज), खुशाली कुमार (धोखा: राउंड डी कॉर्नर) और प्राजक्ता कोली (जुगजग जीयो) शामिल थीं, लेकिन उन्होंने सबको पछाड़ यह पुरस्कार अपने नाम कर लिया।
अंकुश ने अभय मिश्र (डॉक्टर जी), शांतनु महेश्वरी (गंगूबाई काठियावाड़ी) और पालिन कबाक (भेड़िया) जैसे अभिनेताओं को पीछे छोड़ सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता का पुरस्कार जीता है।
'झुंड' को आप ZEE5 और 'अनेक' को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Congratulations!
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
The Filmfare Award for Best Debut (Male) goes to #AnkushGedam for #Jhund at the 68th #HyundaiFilmfareAwards 2023 with #MaharashtraTourism. pic.twitter.com/BJW5vxeuWO
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Congratulations!
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
The Filmfare Award for Best Debut (Female) goes to #AndreaKevichusa for #Anek at the 68th #HyundaiFilmfareAwards 2023 with #MaharashtraTourism. pic.twitter.com/HdLIfF1LWA