फिल्मफेयर अवॉर्ड 2020: किसके हाथ लगी बेस्ट एक्ट्रेस की बाजी?
एक समय था जब कहा जाता था कि बिना हीरो के कोई फिल्म नहीं चलती। लंबे समय ऐसी बहुत कम फिल्में आईं, जिनमें एक्ट्रेस को मुख्य भूमिका में दिखाई जाता था। अब समय बदल चुका हैं और ऐसी फिल्में बन भी रही हैं और सुपरहिट भी हो रही है। पिछले साल कुछ ऐसी ही फिल्मों में एक्ट्रेसेस ने शानदार काम किया। फिल्मफेयर अवॉर्ड की बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में ऐसी ही एक्ट्रेस को नॉमिनेशन मिला था।
आलिया भट्ट और कंगना रनौत
आलिया भट्ट- अपने काम से सबको इम्प्रेस करने वाली आलिया भट्ट को 'गली बॉय' में उनकी अदाकारी के लिए इस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था, लेकिन वहां कामयाबी हाथ नहीं लगी। कंगना रनौत- हर समय सुर्खियों में रहने वाली कंगना के काम का कोई जवाब नहीं हैं। उन्हें इस बार 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के लिए नॉमिनेट किया गया था।
करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा
करीना कपूर खान- करीना कपूर के ग्लैमर के साथ-साथ उनके काम के दीवानों की कमी नहीं है। उन्हें 'गुड न्यूज' में उनकी अदाकारी के लिए नॉमिनेट किया गया था। इस मल्टीस्टारर में उनके साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी नजर आए थे। प्रियंका चोपड़ा- अंतरराष्ट्रीय सनसनी बन चुकी प्रियंका चोपड़ा को 'द स्काई इज पिंक' के लिए नॉमिनेशन किया गया है। लंबे समय बाद प्रियंका किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर आई थीं। इसमें उनके सामने फरहान अख्तर थे।
रानी मुखर्जी और विद्या बालन
रानी मुखर्जी- 'मर्दानी' में दमदार पुलिस अधिकारी का किरदार निभा चुकीं रानी मुखर्जी इसी सीरिज की दूसरी फिल्म 'मर्दानी-2' से पर्दे पर लौटी थी। इसी फिल्म के लिए उन्हें नॉमिनेशन मिला है। फिल्म के साथ-साथ रानी की एक्टिंग की भी तारीफ हुई थी। विद्या बालन- भारत के मिशन मंगल की कहानी दिखाती इसी नाम की फिल्म के लिए विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इस मल्टीस्टारर में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू आदि नजर आए थे।
किसके हाथ लगी बाजी?
इस बार भी बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड आलिया भट्ट को मिला है। उन्हें 'गली बॉय' में शानदार अदाकारी के लिए यह अवॉर्ड मिला है। पिछले साल उन्हें फिल्म राजी में परफॉर्मेंस के लिए यह अवॉर्ड मिला था।