Page Loader
सारा और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की रिलीज डेट जारी, देखिए टीजर
फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' से सारा अली खान और विक्की कौशल (तस्वीर: इुस्टा/@saraalikhan95)

सारा और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की रिलीज डेट जारी, देखिए टीजर

May 14, 2023
06:35 pm

क्या है खबर?

सारा अली खान ने अपने करियर में अक्षय कुमार से लेकर रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन जैसे कई अभिनेताओं के साथ काम किया है, लेकिन उन्हें कभी विक्की कौशल के साथ नहीं देखा गया। अब जल्द ही वह फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में विक्की संग इश्क फरमाती दिखेंगी। कुछ ही समय पहले फिल्म के नाम का ऐलान हुआ था, जिसके बाद इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई थी। अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

रिलीज डेट

2 जून को पर्दे पर आएगी फिल्म

सारा और विक्की ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर प्रशंसकों के साथ साझा किया है। इसमें विक्की के साथ उनका रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। सारा ने टीजर साझा कर लिखा, 'रोमांस या नौटंकी! क्या लगता है आपको? कैसी होने वाली है हमारी कहानी? 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर 15 मई को रिलीज हो रहा है।' इसी के साथ सारा ने बताया कि उनकी यह फिल्म 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए टीजर

बेसब्रीे

टीजर देख सातवें आसमान पर प्रशंसक

फिल्म में सारा-विक्की की झलकियां देख प्रशंसक इसके ट्रेलर और रिलीज को लेकर उतावले हो गए हैं। एक ने लिखा, 'अब रिलीज को लेकर बेसब्री बढ़ गई है।' एक ने लिखा, 'टीजर देख ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म के गाने बहुत खूबसूरत होने वाले हैं।' एक दूसरे फैन ने लिखा, 'अब और इंतजार नहीं होगा।' एक ने लिखा, 'आपको बता नहीं सकते कि फिल्म के लिए हम कितने उत्साहित हैं।' लोग टीजर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

फिल्म

फिल्म से जुड़ीं दूसरी जानकारियां

फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर और निर्माता दिनेश विजान हैं। यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है और इसमें एक ऐसे जोड़े की कहानी दिखाई जाएगी, जो अपने तरीके से एक घर लेने की फिराक में है। इसके लिए वह केंद्र सरकार की एक योजना का लाभ उठाना चाहता है। फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर सारा ने लिखा था, 'विश्वास नहीं होता कि यह सफर खत्म हो गया है। थैंक्यू लक्ष्मण उतेकर सर, मुझे सौम्या का किरदार देने के लिए।'

आगामी फिल्में

सारा और विक्की की ये फिल्में भी हैं लाइन में

विक्की ने एक लक्ष्मण उतेकर के साथ एक अन्य फिल्म के लिए भी हाथ मिलाया है। वह तृप्ति डिमरी के साथ एक रोमांटिक फिल्म में भी काम कर रहे हैं, वहीं फिल्म 'सैम बहादुर' और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' भी विक्की के खाते से जुड़ी हैं। दूसरी तरफ सारा फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में एक स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाएंगी। वह 'मर्डर मुबारक' और फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।