क्राइस्टचर्च हमलों पर बनेगी फिल्म, जानें क्यों होगा इसका टाइटल 'हैलो ब्रदर'
आज कई ऐसी फिल्में बन रही हैं जिनकी कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित होती है। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर हुए हमले पर भी फिल्म बनने जा रही है। फिल्म को मोज मासूद (Moez Masoud) डायरेक्ट करने वाले हैं। इसका टाइटल 'हेलो ब्रदर' होगा। फिलहाल यह फिल्म प्री-प्रोड्क्शन स्टेज पर है। मासूद फिल्म को प्रोड्यूस भी करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।
'हैलो ब्रदर' की कहानी हमले के घाव कम करने में छोटा सा कदम- मासूद
फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मासूद ने एक स्टेटमेंट में कहा, "15 मार्च को क्राइस्टचर्च में दुनिया ने मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध देखा। ऐसे में 'हैलो ब्रदर' की कहानी इसके घाव कम करने में एक छोटा सा कदम है जिससे हम एक-दूसरे को शायद बेहतर तरीके से समझ पाएं।" उन्होंने आगे कहा, "जो फैक्टर लोगों के बीच नफरत, जातिवाद और आतंकवाद के मूल कारण को पैदा करते हैं उनको बेहतर तरीके से समझ पाएं।"
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म अफगानिस्तान में मौत और विनाश का सामना कर रहे परिवार पर आधारित होगी, जो अपनी जान बचाकर भागते हैं। फिल्म में इस परिवार की कहानी क्राइस्टचर्च हमलों से कनेक्ट होती दिखेगी। फिल्म का टाइटल हमले में मारे गए एक पीड़ित के अंतिम शब्दों पर रखा गया है। जब हमलावर मस्जिद में गोलियां बरसाने पंहुचा तो वहां एक सख्श ने उसको कहा था, "हेलो ब्रदर"। क्राइस्टचर्च हमले पर बनने वाली यह पहली फिल्म होगी।
क्राइस्टचर्च हमले में 51 लोगों की गई थी जान
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में एक बंदूकधारी शख्स ने 15 मार्च को दो मस्जिदों में घुसकर गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी में 51 लोगों की मौत हुई थी। घटना के समय बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी उस इलाके में मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया था। बंदूकधारी हमलावर ने क्राइस्टचर्च शहर के बीच में स्थित अल नूर मस्जिद और लिनवूड मस्जिद को उस समय निशाना बनाया था, जब वहां लोग नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए थे।
हमलावर ने घटना की फेसबुक पर की थी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
हमलावर ने इस पूरी घटना की फेसबुक पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की थी। हालांकि, बाद में फेसबुक से इन वीडियो को हटा दिया गया था और ट्विटर ने भी उसके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था।
मामले पर न्यूजीलैंड में रॉयल कमीशन ऑफ इंक्वायरी ने हमलों की जांच की शुरू
मामले पर न्यूजीलैंड में रॉयल कमीशन ऑफ इंक्वायरी ने हमलों की जांच शुरू कर दी है। न्यूजीलैंड सरकार के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश सर विलियम यंग की अध्यक्षता वाला विशेष आयोग तय करेगा कि जांच कैसे की जाएगी। आयोग में चिली में न्यूजीलैंड के राजदूत रह चुके जैकी केन भी शामिल हैं। आयोग को अपनी रिपोर्ट 10 दिसंबर तक सौंपनी है।