बीना नायक की किताब 'स्टारफिश पिकल' पर बनेगी फिल्म, मिलिंद सोमन समेत ये कलाकार आएंगे नजर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, मिलिंद के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है।
वह जल्द बीना नायक की चर्चित किताब 'स्टारफिश पिकल' पर आधारित फिल्म में नजर आने वाले हैं।
इसमें मिलिंद के साथ खुशाली कुमार, एहान भट और तुषार खन्ना भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।
निर्माता जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। फिलहाल, फिल्म के सितारे तैयारियों में जुट गए हैं।
कहानी
ऐसी है 'स्टारफिश पिकल' की कहानी
यह किताब एक कुशल गोताखोर तारा सलगांवकर की जिंदगी के इर्द-गिर्द है। तारा अपने आसपास के सभी लोगों के लिए एक रहस्य है।
फिल्म में खुशाली तारा का किरदार अदा करेंगी, जिसका एक बुरा अतीत है।
वह उससे बाहर निकलने की कोशिश करती है और इस कड़ी में तमाम सामाजिक परंपरराओं को तोड़ती नजर आती है।
तारा की जिंदगी तब एक नया मोड़ लेती है, जब उसकी मुलाकात गुरुजी से होती है। फिल्म में गुरुजी का किरदार मिलिंद निभाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
BEST-SELLING NOVEL TO BE ADAPTED INTO A MOVIE… T-Series and Almighty Motion Picture to adapt Bina Nayak’s novel #StarfishPickle into a movie… Stars #MilindSoman, #KhushaliiKumar, #EhanBhat and #TusharrKhanna… Directed by Akhilesh Jaiswal. pic.twitter.com/C8shJxauVi
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2023