
विक्की कौशल की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' टीवी पर आने को तैयार, रिलीज तारीख जारी
क्या है खबर?
अभिनेता विक्की कौशल को पिछली बार फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा गया था। हालांकि, फिल्म की कहानी लोगों को इतनी पसंद नहीं आई, जितना इसमें विक्की के अभिनय की तारीफ हुई।
इससे पहले उन्हें फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में देखा गया था। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन हर बार की तरह विक्की ने अपने अभिनय से दिल जीत लिया।
अब 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' टीवी पर आने के लिए तैयार है।
ऐलान
18 फरवरी को टीवी पर देखने को मिलेगी फिल्म
इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। प्रोडक्शन हाउस ने पोस्ट कर इसके टीवी प्रीमियर का ऐलान किया है।
पोस्ट में लिखा है, 'तैयार हो जाएं अपनी फैमिली के साथ 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' से मिलने के लिए। फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है 18 फरवरी को रात 8 बजे सिर्फ स्टार गोल्ड पर।'
बता दें कि सिनेमाघरों में आने के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Taiyyaar ho jaaiye apni family ke saath, #TheGreatIndianFamily se milne ke liye!
— Yash Raj Films (@yrf) February 17, 2024
Watch the #WorldTVPremiere, 18th February ko raat 8 baje, sirf Star Gold par. @StarGoldIndia pic.twitter.com/C8u7RxmbPt
कहानी
कैसी है फिल्म की कहानी?
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। इसमें विक्की की जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनी है।
इसकी कहानी की बात करें तो यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में विक्की ने एक भजन गायक का किरदार निभाया है, जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है, जब उसके घरवालों को पता चलता है कि उसका बेटा हिंदू नहीं मुसलमान है।
फिल्म हंसाती भी है और भावुक भी करती है।
कमाई
बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी फिल्म
इस फिल्म को लेकर खूब शोर मचा हुआ था। मानुषी और विक्की को पर्दे पर साथ देखने के लिए प्रशंसक बेताब थे, लेकिन उनकी केमिस्ट्री लोगों को रास नहीं आई।
खासकर मानुषी के किरदार को दर्शकों ने नकार दिया। उनका अभिनय भी दर्शकों की कसौटी पर खरा नहीं उतरा।
यह फिल्म 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर महज 5.65 करोड़ रुपये कमा पाई। पिछले साल 22 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में आई थी।
आगामी फिल्में
विक्की की आने वाली दूसरी फिल्में
विक्की को पिछली बार शाहरुख खान की फिल्म डंकी में देखा गया था। हालांकि, इसमें उनकी भूमिक उतनी बड़ी नहीं थी, लेकिन जितने भी वक्त वह पर्दे पर आए, उन्होंने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी।
अब वह जल्द ही फिल्म मेरे महबूब मेरे सनम में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क नजर आएंगे।
इसके अलावा विक्की के खाते से फिल्म छावा जुड़ी है, जिसमें रश्मिका मंदाना उनकी जोड़ीदार होंगी।