फिल्म 'शर्माजी की बेटी' को मिली रिलीज तारीख, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
आयुष्मान खुराना की पत्नी और लेखिका ताहिरा कश्यप खुराना भारतीय सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।
उन्होंने हाल ही में अपनी पहली फिल्म 'शर्माजी की बेटी' का ऐलान किया है। इस फिल्म में साक्षी तंवर और सैयामी खेर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
'शर्माजी की बेटी' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। अब फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है।
शर्माजी की बेटी
दिव्या दत्ता भी हैं फिल्म का हिस्सा
'शर्माजी की बेटी' का प्रीमियर 28 जून, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। इस फिल्म में दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
OTT प्लेटफॉर्म ने ट्रेलर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पांच आपस में जुड़ी हुई जिंदगियां, पांच मजबूत महिलाएं, पांच खूबसूरत कहानियां, नियति से बंधी हुईं।'
वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन डबास जैसे सितारे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
five intertwined lives,
— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 19, 2024
five strong women,
five beautiful stories, bound by destiny 🫶#SharmajeeKiBetiOnPrime, June 28@ApplauseSocial @nairsameer @SegalDeepak @ellipsisentt @tahira_k @tanuj_garg @atulkasbekar @divyadutta25 @SaiyamiKher #SakshiTanwar @sharibhashmi @parvindabas… pic.twitter.com/BMBLgCHjDr