Page Loader
फिल्म 'शक्तिमान': ये पांच कलाकार सुपरहीरो किरदार के लिए हैं परफेक्ट
'शक्तिमान' के लिए ये पांच कलाकार हैं परफेक्ट

फिल्म 'शक्तिमान': ये पांच कलाकार सुपरहीरो किरदार के लिए हैं परफेक्ट

Feb 15, 2022
02:55 pm

क्या है खबर?

मुकेश खन्ना ने 90 के दशक में धारावाहिक 'शक्तिमान' से खूब शोहरत बटोरी थी। अब मुकेश सोनी टीवी के साथ मिलकर इसी कॉन्सेप्ट पर फिल्म 'शक्तिमान' बनाने वाले हैं। सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर हाल में इसका टीजर जारी किया था। हालांकि, फिल्म के लिए लीड कलाकार की घोषणा नहीं की गई है। आज हम आपको उन पांच कलाकारों के बारे में बताएंगे, जो 'शक्तिमान' में सुपरहीरो किरदार के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए 'शक्तिमान' का अनाउंसमेंट वीडियो

#1

विद्युत जामवाल

इस सूची में पहला नाम एक्शन अभिनेता विद्युत जामवाल का है। वाकई में वह इस सुपरहीरो फिल्म के कैरेक्टर के साथ न्याय कर पाएंगे। बॉडी और उनकी शारीरिक संरचना भी मुकेश खन्ना से मेल खाती है। सीरियल में मुकेश ने शक्तिमान और फोटोग्राफर गंगाधर का दोहरा किरदार निभाया था। शक्तिमान के कैरेक्टर के लिए जो एक्शन अवतार की दरकार है, उसके लिए विद्युत मुफीद हैं। उन्हें केवल गंगाधर की भूमिका में खुद को ढालना होगा।

#2

जीशु सेनगुप्ता

जीशु सेनगुप्ता ने बंगाली और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है। वह भी इस फिल्म में लीड रोल निभाने का माद्दा रखते हैं। भले ही उन्होंने बॉलीवुड में कोई लीड रोल ना किया हो, लेकिन अपने अभिनय कौशल के दम पर वह शक्तिमान के कैरेक्टर को जीवंत बना सकते हैं। शक्तिमान और गंगाधर दोनों अवतारों को वह बखूबी निभा पाएंगे। 'बर्फी', 'मर्दानी', 'पिकू' और 'मणिकर्णिका' जैसी फिल्मों में जीशु नजर आ चुके हैं।

#3

किच्चा सुदीप

साउथ स्टार किच्चा सुदीप को भी फिल्म 'शक्तिमान' के लिए लिया जा सकता है। जिस तरह की सुदीप की हाइट, आवाज और पर्सनालिटी है; वह बिल्कुल दिखने में ऑरिजनल शक्तिमान की तरह लगेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी पैन इंडिया लेवल पर एक फैन फॉलोइंग भी है। वह फिल्म 'विक्रांत रोणा' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी। सुदीप को 2019 में सलमान खान की 'दबंग 3' में देखा गया था।

#4

प्रतीक गांधी

सुपरहीरो कैरेक्टर में अभिनेता प्रतीक गांधी अपने अभिनय का जलवा दिखा सकते हैं। भले ही उनका लुक और बॉडी कोई खास नहीं है, लेकिन वह अभिनय से किरदार में जान डाल सकते हैं। वह हर एक प्रकार के किरदार को काफी आसानी से पर्दे पर निभा लेते हैं। जिस प्रकार उन्होंने वेब सीरीज 'स्कैम 1992' में हर्षद मेहता का किरदार निभाया; इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। इसलिए वह इस फिल्म के प्रबल दावेदार हैं।

#5

वरुण तेज

इस सूची में अगला नाम साउथ अभिनेता वरुण तेज का है। भले ही उनकी उम्र (32 साल) कम हो, लेकिन इस रेस में वह भी शामिल हैं। वरुण अभी तक हिन्दी फिल्मों में नजर नहीं आए हैं। इस लिहाज से फिल्म के लिए वह फ्रेश कलाकार हो सकते हैं। वह अपने काम के प्रति समर्पण के लिए भी जाने जाते हैं। आगामी फिल्म 'गनी' में उन्होंने ​​गनी नामक एक मुक्केबाज की भूमिका निभाई है।