Page Loader
फिल्म 'सत्या' के 25 साल पूरे, मनोज बाजपेयी ने साझा किया वीडियो
फिल्म 'सत्या' के 25 साल पूरे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@bajpayee.manoj)

फिल्म 'सत्या' के 25 साल पूरे, मनोज बाजपेयी ने साझा किया वीडियो

Jul 03, 2023
12:27 pm

क्या है खबर?

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'सत्या' मनोज बाजपेयी की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। इसका निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था। फिल्म में जेडी चक्रवर्ती, उर्मिला मातोंडकर, परेश रावल और आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकार नजर आए थे। मनोज की 'सत्या' ने सोमवार (3 जुलाई) को अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुंबई का किंग कौन?'

बयान

सत्या ने मुझे करियर दिया है- मनोज

हिंदुस्तान टाइम्स को मनोज ने बताया, "मैं हमेशा राम गोपाल वर्मा का ऋणी रहूंगा। जब मैंने 'सत्या' की थी तब मेरा कोई करियर नहीं था। मुझे बस यहां-वहां कुछ छोटी भूमिकाएं मिल रही थीं।" उन्होंने आगे कहा, "सत्या ने मुझे करियर दिया है। इस फिल्म के बाद मेरा करियर पूरे आकार में आ गया। सत्या के कई संवाद इतने लोकप्रिय हुए कि वे अब भी प्रसिद्ध हैं। मैं अभी 'सत्या' के किरदार को महसूस करता हूं।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो