LOADING...
बॉक्स ऑफिस: अक्षय कुमार की 'सरफिरा' का संघर्ष जारी, लाखों में सिमटी दैनिक कमाई
'सरफिरा' का संघर्ष जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@akshaykumar)

बॉक्स ऑफिस: अक्षय कुमार की 'सरफिरा' का संघर्ष जारी, लाखों में सिमटी दैनिक कमाई

Jul 23, 2024
10:07 am

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर असफलता का मुंह देख रहे अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। यह फिल्म शुरुआत से दर्शकों के लिए तरस रही है। 'बड़े मियां छोटे मियां' की असफलता के बाद इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, सिनेमाघरों में पहुंचने के बाद यह दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई। वीकेंड पर ठीक-ठाक कमाई करने के बाद अब 'सरफिरा' की कमाई लाखों में सिमट गई है।

बॉक्स ऑफिस

11वें दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सरफिरा' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 25 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.45 करोड़ रुपये हो गया है। 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म अक्षय के अलावा राधिका मदान, परेश रावल और सीमा बिस्वास भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है। 'सरफिरा' अभिनेता सूर्या की 'सोरारई पोटरू' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।

सरफिरा

अब 'खेल खेल में' में नजर आएंगे अक्षय 

अब अक्षय फिल्म 'खेल खेल में' नजर आएंगे, जो 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करना वाली है। तापसी पन्नू, वाणी कपूर और फरदीन खान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'खेल खेल में' का सामना अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' से होगा। इसके अलावा जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद अक्षय फिल्म 'सिंघम अगने' में दिखाई देंगे।