
फिल्म 'सफेद' का टीजर जारी, पहला पोस्टर भी आया सामने
क्या है खबर?
बॉलीवुड गलियारों में पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'सफेद' की चर्चा हो रही है।
यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि 'सफेद' के जरिए संदीप सिंह निर्देशन की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है।
अब निर्माताओं ने गुरुवार (27 जुलाई) को 'सफेद' का टीजर जारी कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
फिल्म की कहानी एक विधवा और ट्रांसजेंडर की प्रेम कहानी पर आधारित है।
सफेद
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'सफेद' में अभय वर्मा, मीरा चोपड़ा, बरखा बिष्ट, जमील खान और छाया कदम जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्माण संदीप सिंह ने ही किया है, जबकि विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता और जफर मेहदी इसके सह-निर्माता हैं।
टीजर के साथ-साथ निर्माताओं ने 'सफेद' का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया है।
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का कहानी भी संदीप ने ही लिखी है, वहीं इसके डायलॉग ऋषि विरमानी और संदीप सिंह ने लिखे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
‘SAFED’ TEASER OUT NOW… SANDEEP SINGH’S DIRECTORIAL DEBUT… Love story of a widow and transgender… #Safed marks the directorial debut of #SandeepSingh, producer of #Sarabjit, #Aligarh and #Jhund and now producing #SwatantryaveerSavarkar, #Saharasri and #MainAtalHoon…… pic.twitter.com/UvJcYmK7av
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 27, 2023