Page Loader
'मुंज्या' ने दुनियाभर में पार किया 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 
फिल्म 'मुंज्या' बनी 100 करोड़ी (तस्वीर: एक्स/@MaddockFilms)

'मुंज्या' ने दुनियाभर में पार किया 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 

Jun 24, 2024
12:27 pm

क्या है खबर?

मोना सिंह, अभय सिंह और शरवरी वाघ की फिल्म 'मुंज्या' का खुमार तीसरे सप्ताह में भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर निर्माताओं की उम्मीद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 'मुंज्या' को महज 30 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। जहां इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया, वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 100 करोड़ी बन गई है।

मुंज्या

निर्माताओं ने साझा किया नया पोस्टर

निर्माताओं ने खुद इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा कर अपनी खुशी जताई। उन्होंने लिखा, 'मुंज्या ने हंसते हुए और डराते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। ऐतिहासिक तीसरे वीकेंड के लिए आपका धन्यवाद। हम आपके बिना ऐसा नहीं कर पाते। अभी टिकट बुक करें।' 'मुंज्या' का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं। वरुण धवन भी इस फिल्म में नजर आए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर