बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'मुंज्या' की पकड़ बरकरार, जल्द पार करेगी 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा
क्या है खबर?
मोना सिंह, अभय सिंह और शरवरी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'मुंज्या' इस साल की हिट फिल्म का तमगा हासिल कर चुकी है।
7 जून को रिलीज हुई यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है और चौथे सप्ताह में भी यह दर्शकों के बीच पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस 'मुंज्या' की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर है। आइए जानते हैं 26वें दिन इस फिल्म के खाते में कितने लाख रुपये आए।
बॉक्स ऑफिस
'मुंज्या' ने 26वें दिन कमाए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'मुंज्या' ने अपनी रिलीज के 25वें दिन यानी मंगलवार को 55 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 96 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में इस फिल्म ने 118.51 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
'मुंज्या' का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, वहीं दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं। वरुण धवन ने मेहमान की भूमिका निभाई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#Munjya, the first ever CGI actor, rewrites Box Office history with an unprecedented 100* CR record 🥳🔥
— Maddockfilms (@MaddockFilms) July 2, 2024
Reaching new BLOCKBUSTER heights with your support😍❤
Thank you for the endless love ❤️#Munjya soaring high in cinemas now.
Book your tickets.
🎟 -… pic.twitter.com/mDhK4dE8Pz