
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'मुंज्या' की पकड़ बरकरार, 60 करोड़ रुपये की ओर दैनिक कमाई
क्या है खबर?
मोना सिंह, अभय सिंह और शरवरी वाघ जैसे सितारों से सजी फिल्म 'मुंज्या' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का दूसरा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
वीकेंड पर बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद 'मुंज्या' कामकाजी दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है।
आइए जानते हैं फिल्म 'मुंज्या' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस
वरुण धवन भी हैं फिल्म का हिस्सा
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मुंज्या' ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 58.80 करोड़ रुपये हो गया है।
'मुंज्या' में वरुण धवन ने मेहमान की भूमिका निभाई है। हॉरर के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है।
दिनेश विजान इसके निर्माता हैं। 'रूही' और 'स्त्री' के बाद यह दिनेश की तीसरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है।
ट्विटर पोस्ट
'मुंज्या' का शानदार प्रदर्शन जारी
#Munjya packs a solid score in its *extended* Weekend 2, withstands the new opponent #ChanduChampion… The #Eid holiday on [second] Mon has given its biz that extra boost… Mass pockets remain super-strong.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 18, 2024
While ₹ 75 cr is easily within reach, it will be interesting to see how… pic.twitter.com/ZhB8IE11dc