'कल हो ना हो' के 20 साल पूरे, करण जौहर ने पिता को किया याद
शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कल हो ना हो' भारतीय सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 2003 में आई थी और इसका निर्देशन निखिल अडवाणी ने किया था तो वहीं फिल्म की कहानी करण जौहर ने लिखी थी। 28 नवंबर को 'कल हो ना हो' ने अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर करण ने वीडियो साझा कर लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
करण ने पूरी टीम को दी बधाई
करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने खूबसूरत नोट लिखा है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह फिल्म मेरे लिए और शायद हम सभी के लिए एक भावनात्मक यात्रा रही है। ऐसी शानदार स्टारकास्ट को एक ऐसी कहानी के साथ लाना, जिसमें धड़कते दिल हों... 'कल हो ना हो' को अभी भी मजबूत और सभी के दिलों में जगह बनाने के लिए कैमरे के पीछे की पूरी कास्ट और टीम को बधाई।'
करण ने पिता यश जौहर को किया याद
करण ने पिता यश जौहर याद किया और लिखा, 'मेरे लिए यह आखिरी फिल्म थी जिसका हिस्सा मेरे पिता धर्मा परिवार से थे। धन्यवाद पापा हर चीज में हमारा मार्गदर्शन करने और ऐसी कहानियां बनाने के लिए जो मायने रखती हैं। मैं हमेशा आपको याद करूंगा। निखिल को शानदार निर्देशन डेब्यू करने के लिए धन्यवाद।' 28 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 38.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।