भारत में पहली बार हो रही BAVASS की कार्याशाला की मेजबानी, अमिताभ बच्चन ने जताई खुशी
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (FIAF) ने प्रतिष्ठित द्विवार्षिक ऑडियो-विजुअल आर्काइव समर स्कूल (BAVASS) के तीसरे संस्करण की घोषणा कर दी है। इस वैश्विक फिल्म संरक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए FIAF ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है, जिसका आयोजन पहली बार भारत में 10-19 अक्टूबर तक हो रहा है। कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता मार्टिन स्कोर्सेसे ने भी इस कदम की सराहना की है।
दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हुआ आयोजित
दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हो रही इस कार्यशाला में फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन अफ्रीका, एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण और उत्तरी अमेरिका जैसे क्षेत्रों के 125 से चुने गए 50 प्रतिभागियों की मेजबानी कर रहा है। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने बताया कि जब FIAF ने इसकी मेजबानी के लिए उनसे संपर्क किया तो टीम इसे दुनिया और विशेष रूप से अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के आवेदकों के लिए खोलने के लिए राजी हो गई थी।
क्या कहना है अमिताभ का?
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ ने बीते दिनों कार्यशाला का पोस्टर जारी किया था। जब अमिताभ को BAVASS के भारत में आने के बारे में पता चला तो वह काफी खुशी हो गए। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि वह गर्व की भावना से भर गए थे। उन्होंने इसे पिछले कुछ सालों की पाठ्यक्रम की गुणवत्ता बताया, जिसे FIAF के सहयोग से विकसित किया और वर्ष भर में प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी प्रभाव पड़ा।
मार्टिन ने भी जताई खुशी
'टैक्सी ड्राइवर' और 'शटर आइलैंड' जैसी फिल्मों के निर्देशक मार्टिन ने बयान जारी कर कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि FIAF और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने BAVASS के लिए साझेदारी की है। उन्होंने कहा कि इस मिशन से भविष्य में फिल्मों का संरक्षण करने वालों को शिक्षित करना फायदेमंद होगा, जो अपने ज्ञान को लोगों के साझा कर सकते हैं। साथ ही विश्व की फिल्म विरासत को बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय में शामिल हो सकते हैं।
क्या होता है BAVASS?
BAVASS एक समर स्कूल है, जिसमें फिल्म, वीडियो, ऑडियो और डिजिटल संरक्षण, फिल्म संरक्षण, डिजिटलीकरण, कॉपीराइट, प्रोग्रामिंग और बहुत सी चीजों के बारे में जानकारी दी जाती है। इसमें अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मदद से ऑडियो-विज़ुअल संरक्षण के क्षेत्र में काम करने से जुड़ी सभी आवश्यक बातें बताई जाती हैं। 10 दिन तक चलने वाली इन कक्षाओं के बाद दुनियाभर की कुछ फिल्मों की स्क्रीनिंग भी होगी। मालूम हो कि ये कार्यक्रम केवल अंग्रेजी में ही आयोजित किया जा रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अमिताभ बच्चन जल्द ही दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे, जो अगले साल रिलीज होगी। अभिनेता दीपिका के साथ 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेका का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा वह टाइगर श्रॉफ के साथ 'गणपत' में भी दिखेंगे।