
हैदराबाद एनकाउंटर: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक सितारों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं
क्या है खबर?
हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के चारों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए।
शुक्रवार सुबह आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।
दरअसल, पुलिस जांच के लिए आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर लेकर गई थी। चारों ने वहां से भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को ढेर कर दिया।
इस पर फिल्मी जगत की मशहूर हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आइए जानें किसने क्या कहा।
ट्वीट
ऋषि और अनुपम ने तेलंगाना पुलिस को दी बधाई
बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहादुर तेलंगाना पुलिस, मेरी बधाई।'
वहीं, अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'तेलंगाना पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को मार गिराने के लिए उन्हें बधाई और जय हो। चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए खतरनाक से खतरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ जोर से बोलो - #जयहो।'
ट्विटर पोस्ट
देखें अनुपम खेर का ट्वीट
Congratulations and #JaiHo to #TelenganaPolice for shooting down the four rapists of #PriyankaReddy in an “ENCOUNTER”. चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो - #जयहो।👏👍
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 6, 2019
बयान
रकुल ने तेलंगाना पुलिस को कहा शुक्रिया
रकुल प्रीत ने ट्वीट किया- 'रेप जैसे जघन्य अपराध करने पर कितनी दूर भाग सकते हैं। शुक्रिया तेलंगाना पुलिस।' वहीं रणवीर शूरी ने लिखा, 'न्याय प्रणाली को बिगाड़ना समाज के दूषित लोगों से निपटने का जवाब नहीं हो सकता। न्याय प्रणाली को ठीक करना होगा।'
ट्विटर पोस्ट
देखें रणवीर शूरी का ट्वीट
Perversion of the justice system cannot be the answer to dealing with perverts in society. Fixing the justice system is. 🙏🏽
— रanviर_ डhoरeय_ (Ranvir Shorey) (@RanvirShorey) December 6, 2019
सराहना
अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर और निधि अग्रवाल ने तेलंगाना पुलिस की तारीफ की
जूनियर एनटीआर ने लिखा, 'हो गया न्याय, अब रेस्ट इन पीस दिशा।'
अल्लू अर्जुन ने भी अपने ट्वीट में जस्टिस सर्वड लिखा।
वहीं, रवि तेजा ने लिखा, 'दिशा को न्याय देने से यह खत्म नहीं होता, लेकिन यहां से शुरू होता है बचपन से शिक्षा, सशक्तिकरण और ज्ञान के माध्यम से ऐसे जघन्य अपराधों को रोकना। जय हिन्द। अब रेस्ट इन पीस दिशा।'
अभिनेत्री निधि अग्रवाल ने लिखा, 'सही निर्णय लेने के लिए तेलंगाना पुलिस को सलाम।'
ट्विटर पोस्ट
देखें रवि तेजा का ट्वीट
Serving justice to #Disha doesn’t stop here but starts from here by preventing such heinous crimes through education, empowerment and enlightenment from childhood. JaiHind. Now Rest in Peace Disha.
— Ravi Teja (@RaviTeja_offl) December 6, 2019
बयान
स्वरा ने पत्रकार फाये डिसूजा के ट्वीट को किया रिट्वीट
वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बिना कुछ कमेंट किए पत्रकार फाये डिसूजा के ट्वीट को रिट्वीट किया है। फाये ने लिखा, 'यह न्याय नहीं है। पुलिस ने कानून तोड़ा है। यह खतरनाक है। ऐसे में न्यायिक प्रक्रिया का क्या मतलब है।'
ट्विटर पोस्ट
देखें स्वरा ने किस ट्वीट को किया रिट्वीट
This is not justice. This is the police breaking the law . It’s dangerous. The legal system exists for a reason. https://t.co/5aoSRTLt2I
— Faye DSouza (@fayedsouza) December 6, 2019
बयान
नागार्जुन ने की पुलिस की प्रशंसा
वहीं, साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन अक्कीनेनी ने ट्वीट कर लिखा, 'आज सुबह मैं इस खबर के साथ उठा कि न्याय परोसा गया।' अभिनेता डीनो मोर्या ने भी एनकाउंटर के लिए तेलंगाना पुलिस को बधाई दी है।
ट्विटर पोस्ट
देखें नागार्जुन का ट्वीट
This morning I wake up to the news and JUSTICE HAS BEEN SERVED!! #Encounter
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) December 6, 2019