अक्षय कुमार से अजय देवगन तक, अप्रैल में रिलीज होने वाली हैं इन सितारों की फिल्में
क्या है खबर?
मार्च का महीना लगभग खत्म हो गया है। जाते-जाते इस महीने करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की फिल्म 'क्रू' जहां सिनेमाघरों में आई, वहीं रवीना टंडन ने फिल्म 'पटना शुक्ला' के साथ OTT पर दस्तक दी।
अप्रैल का महीना भी आपके लिए खास हाेने वाला है, क्योंकि कई चर्चित फिल्में आपके बीच आ रही हैं।
जहां एक तरफ अक्षय कुमार 'बड़े मियां छोटे मिया' लेकर आ रहे हैं, वहीं अजय देवगन की 'मैदान' भी पर्दे पर आने वाली है।
#1
'बड़े मियां छोटे मियां'
यह 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जो खासकर एक्शन के लिहाज से बेहद खास होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।
खास बात यह है कि इसके जरिए अक्षय और टाइगर श्रॉफ पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की जुगलबंदी फिल्म रिलीज होने से पहले ही खूब चर्चा में है।
यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
#2
'अमर सिंह चमकीला'
दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' रिलीज के लिए तैयार है। इसमें दिलजीत की जोड़ीदार परिणीति चोपड़ा हैं। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
फिल्म पंजाब के रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला की अनकही सच्ची कहानी को पेश करती है, जो 80 के दशक में गरीबी के साये से उभरे और अपने संगीत के कारण लोकप्रियता की ऊंचाइयों तक पहुंचे।
यह फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आएगी।
#3
'मिस्टर एंड मिसेज माही'
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' लंबे समय से अपनी रिलीज को लेकर चर्चाओं में है।
शरण शर्मा के निर्देशन में बनी इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में जाह्नवी और राजकुमार दोनों ही क्रिकेट के मैदान में नजर आएंगे।
करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। जाह्नवी इस फिल्म के जरिए दूसरी बार अपने पसंदीदा अभिनेता राजकुमार के साथ काम कर रही हैं।
यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
#4
'दो और दो प्यार' और 'फूले'
अभिनेत्री विद्या बालन फिल्म 'दो और दो प्यार' के साथ दर्शकों के बीच हाजिर होने वाली हैं। खास बात यह है कि इसमें पहली बार उनके साथ इलियाना डिक्रूज और अभिनेता प्रतीक गांधी नजर आएंगे।
आधुनिक रिश्तों की चमकदार यात्रा को दिखाती यह फिल्म भी 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
उधर प्रतीक की लंबे समय से अटकी हुई फिल्म 'फूले' 10 अप्रैल को रिलीज होगी। असल कहानी पर बनी इस फिल्म में प्रतीक के साथ पत्रलेखा नजर आएंगी।
#5 और #6
'मैदान', 'लव सेक्स और धोखा 2'
अजय की फिल्म 'मैदान की घोषणा 2020 में कर दी गई थी और तब से लेकर अब तक इसकी रिलीज तारीख कई बार बदली जा चुकी है।
अब आखिरकार यह फिल्म 10 अप्रैल, 2024 यानी ईद के मौके पर सिनेमाघराें का दरवाजा खटखटाएगी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी भिड़ंत 'बड़े मियां छोटे मियां' से होगी।
उधर एकता कपूर 'लव सेक्स और धाेखा 2 'लेकर आ रही हैं।
उफी जावेद अभिनीत यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।