Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'कल्कि 2898 AD' की पकड़ बरकरार, 400 करोड़ रुपये की ओर दैनिक कमाई 
400 करोड़ रुपये की ओर 'कल्कि 2898 AD' की कमाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@amitabhbachchanef)

बॉक्स ऑफिस: 'कल्कि 2898 AD' की पकड़ बरकरार, 400 करोड़ रुपये की ओर दैनिक कमाई 

Jul 04, 2024
10:16 am

क्या है खबर?

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को सिनेमाघरों में रिलीज का एक सप्ताह पूरा हो गया है और यह दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। घरेलू बॉक्स ऑफिस 'कल्कि 2898 AD' की कमाई 400 करोड़ रुपये की ओर है, वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 700 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। अब फिल्म की कमाई के सातवें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।

बॉक्स ऑफिस

इन भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कल्कि 2898 AD' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार को 23.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 393.4 करोड़ रुपये हो गया है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कमल हासन और दिशा पाटनी भी हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी 5 भाषाओं में रिलीज हुई है। फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

दुनियाभर में कमाए 700 करोड़ रुपये