सिद्धार्थ आनंद ने 5 एकड़ जमीन पर बनाया 'फाइटर' की जंग का मैदान, ऋतिक दिखाएंगे कमाल
क्या है खबर?
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 'फाइटर' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में दर्शकों की फिल्म देखने की बेताबी बढ़ती जा रही है।
इस बीच 'फाइटर' के एक महत्वपूर्ण एयरस्ट्राइक सीक्वेंस सीन की शूटिंग को लेकर धमाकेदार खुलासा हुआ है।
खबर है कि निर्देशक ने बड़ा सेट लगाकर 7 दिनों तक इसकी शूटिंग की।
एक्शन
सिद्धार्थ नहीं चाहते थे कोई चूक
देशभक्ति की भावना से लबरेज 'फाइटर' लिए, सिद्धार्थ ने एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस शूट किया। इसके लिए निर्देशक ने मुंबई में बहुत बड़ा सेट बनाया था।
फिल्म के सबसे महत्वपूर्ण दृश्यों में से एक एयरस्ट्राइक सीक्वेंस में सिद्धार्थ किसी भी तरह की चूक नहीं चाहते थे।
सिद्धार्थ ने भारतीय वायु सेना के हवाई हमलों से प्रेरणा लेते हुए ऋतिक के साथ पूरे 7 दिनों तक इसकी शूटिंग की।
सिद्धार्थ-ऋतिक ने इस सीन में अपनी पूरी जान फूंक दी थी।
सेट
यहां हुई शूटिंग?
सिद्धार्थ ने इस एक्शन सीन की शूटिंग के लिए मुंबई के एसआरपीएफ मैदान में सेट लगाया था। यहां पर कला निर्देशक रजत पोद्दार की मदद से सावधानीपूर्वक इसकी शूटिंग की गई थी।
इस दृश्य में दिखाई गई बेहद मुश्किल हवाई कोरियोग्राफी एक्शन निर्देशक ओह से येओंग और परवेज शेख की जुगलबंदी का नतीजा है।
दोनों की जोड़ी ने इस हवाई हमले को इस तरह निर्देशित किया कि स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेंगे।
शूटिंग
कैसे हुई दृश्य की शूटिंग?
मिड-डे के अनुसार, उनके दिमाग में वास्तविक हवाई हमला था इसलिए टीम ने वास्तविक जगह की तस्वीरों से मदद ली और बदलाव किए।
सूत्र का कहना है कि उन्हें एक बर्फ से ढके शहर पर हो रहा हवाई हमला दिखाना था इसलिए उन्होंने SRPF मैदान में 5 एकड़ जमीन पर सेट बनाया।
क्लोज-अप शॉट्स के लिए रसायन का इस्तेमाल किया, जो पानी के साथ मिलकर बर्फ का एहसास देता है। वाइड-एंगल में बर्फ दर्शाने के लिए नमक का इस्तेमाल किया।
सीन
सेट बनाने में लगा इतना समय
सूत्र ने आगे कहा, "पूरे सेट को बनाने में 1 महीने का समय लगा, जिसके बाद सिद्धार्थ और अभिनेता ने अप्रैल 2023 में दृश्य फिल्माया।"
"इस सीक्वेंस में ऋतिक का किरदार अपनी टीम की ओर से मिशन का नेतृत्व करता है और वह आतंकवादी शिविर के ऊपर मिराज 2000 से हमला करता दिखाई देता है। उसके इस हमले से आतंकवादियों का शिविर ध्वस्त हो जाता है।"
फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और संदीजा शेख भी हैं।
ट्रेलर
रिलीज हुआ 'फाइटर' का ट्रेलर
भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म कही जा रही 'फाइटर' की एक झलक पाने का प्रशंसक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
प्रशंसकों की इच्छा पूरी करते हुए आज निर्माताओं ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
यह ट्रेलर एक्शन के साथ-साथ देशभक्ति के जज्बे से भरपूर है। ऋतिक के साथ-साथ इसमें दीपिका के हवाई स्टंट भी होश उड़ा देने वाले हैं।
यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।