
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
क्या है खबर?
भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार बनी है। दोनों की शानदार केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। प्रशंसक पहले दिन का पहला शो देखने के लिए बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंचे।
अब 'फाइटर' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।
यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर मार्च के अंत तक किया जाएगा।
फाइटर
रेमन चिब्ब ने लिखी है फिल्म की कहानी
'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इससे पहले वह 'वॉर' और 'पठान' जैसी फिल्में दर्शकों के सामने पेश कर चुके हैं।
यह 'बैंग बैंग' और 'वॉर' के बाद ऋतिक और सिद्धार्थ के बीच तीसरा सहयोग है।
सिद्धार्थ आनंद, ममता आनंद, ज्योति देशपांडे, अजीत अंधारे, अंकु पांडे, रेमन चिब्ब और केविन वाज ने मिलकर इस फिल्म का निर्माम किया है। फिल्म की कहानी रेमन चिब्ब ने लिखी है।
'फाइटर' अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी हैं।
बॉक्स ऑफिस
पहले दिन कितने करोड़ रुपये कमाएगी 'फाइटर'?
'फाइटर' को समीक्षकों के साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है, लेकिन यह फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
यह फिल्म मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'फाइटर' पहले दिन 25 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है।