
'फाइटर': ऋतिक-दीपिका हुए दिल्ली के लिए रवाना, IFS अधिकारियों के लिए रखी गई खास स्क्रीनिंग
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फाइटर' सिनमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म कल (25 जनवरी) दर्शकों के बीच आएगी।
इससे पहले निर्माताओं ने दिल्ली में भारतीय वायु सेना अधिकारियों के लिए 'फाइटर' की विशेष स्क्रीनिंग रखी है, जिसके लिए फिल्म की स्टारकास्ट भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है।
दीपिका, ऋतिक, अनिल कपूर के साथ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद भी इस विशेष स्क्रीनिंग में उपस्थित रहने वाले हैं।
रिपोर्ट
हवाई अड्डे पर साथ नजर आए दीपिका-ऋतिक
दीपिका और ऋतिक को हाल ही मुंबई के हावई अड्डे पर स्पॉट किया गया था, जहां दोनों कलाकार काले रंग के मैचिंग कपड़े पहने नजर आए।
दोनों सितारों ने पैपराजी को जमकर पोज दिए।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक और दीपिका प्रमोशन और स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने के सिलसिले में दिल्ली जा रहे हैं।
ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल और सिद्धार्थ भी राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गए हैं।
फाइटर
इन सितारों से सजी है फिल्म
'फाइटर' में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी रेमन चिब्ब और सिद्धार्थ आनंद ने मिलकर लिखी है।
सिद्धार्थ आनंद, ममता आनंद, ज्योति देशपांडे, अजीत अंधारे, अंकु पांडे, रेमन चिब्ब और केविन वाज इस फिल्म के निर्माता हैं।
बता दें, 'फाइटर' को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है।