
'फाइटर': ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर निर्माताओं ने जारी किया अनदेखा वीडियो
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन आज (10 जनवरी) अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर अभिनेता की आगामी फिल्म 'फाइटर' से उनका BTS (विहाइंट द सीन्स) वीडियो सामने आया है, जिसमें ऋतिक खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
'फाइटर' के लिए ऋतिक ने खूब पसीना बहाया है, जिसकी एक झलक वीडियो में भी देखने को मिल रही है।
इसके साथ BTS वीडियो साझा करते हुए निर्माताओं ने ऋतिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
वीडियो
कब रिलीज होगी 'फाइटर'?
टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल यह BTS वीडियो साझा किया है।
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'वह हर समय स्क्रीन को रोशन कर देता है। उनकी शैली, करिश्मा और तेजतर्रार उपस्थिति की कोई सीमा नहीं है। जन्मदिन मुबारक हो ऋतिक रोशन।'
'फाइटर' में ऋतिक की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ बनी है। अनिल कपूर भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। 'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
He lights up the screen, everytime!
— T-Series (@TSeries) January 10, 2024
The sky is not the limit for his style, charisma and dashing presence.
Happy Birthday Patty, #HrithikRoshan 🙌🏻 #Fighter Forever 🇮🇳 #FighterOn25thJan@iHrithik @deepikapadukone @AnilKapoor @justSidAnand #KevinVaz @AndhareAjit @itsMamtaA… pic.twitter.com/hd6sGBtd1a