Page Loader
बॉक्स ऑफिस: ऋतिक रोशन की 'फाइटर' की कमाई जारी, 150 करोड़ रुपये की ओर कारोबार  
150 करोड़ रुपये की ओर 'फाइटर' की कमाई (तस्वीर: एक्स/@iHrithik)

बॉक्स ऑफिस: ऋतिक रोशन की 'फाइटर' की कमाई जारी, 150 करोड़ रुपये की ओर कारोबार  

Feb 02, 2024
10:19 am

क्या है खबर?

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आ रही है। दोनों की उम्दा अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को रिलीज हुई 'फाइटर' ने 22.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन पिछले कुछ दिन से फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है। टिकट खिड़की पर फिल्म का संघर्ष शुरू हो चुका है।

बॉक्स ऑफिस

'फाइटर' का अब तक का कारोबार जान लीजिए

अब 'फाइटर' की कमाई के 8वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने गुरुवार (8वें दिन) को 5.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 146.25 करोड़ रुपये हो गया है। घटती कमाई के बावजूद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'फाइटर' की कमाई 150 करोड़ रुपये की ओर है। दुनियाभर में यह फिल्म 252.52 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है।

फाइटर

इन सितारों से सजी है 'फाइटर' 

'फाइटर' में अनिल कपूर भी मु्ख्य भूमिका में हैं। करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने पिछली बार शाहरुख खान संग 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। ऋतिक की फिल्म 'वॉर' और 'बैंग बैंग' का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। यह सिद्धार्थ और ऋतिक के बीच तीसरा सहयोग है।