Page Loader
ऋतिक रोशन की 'फाइटर' की कमाई की रफ्तार हुई धीमी, जानें 7वें दिन का कारोबार 
'फाइटर' की कमाई की रफ्तार हुई धीमी

ऋतिक रोशन की 'फाइटर' की कमाई की रफ्तार हुई धीमी, जानें 7वें दिन का कारोबार 

Feb 01, 2024
10:36 am

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' को गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ बनी है। दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। बॉक्स ऑफिस 'फाइटर' की शुरुआत शानदार रही, लेकिन हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है। अब 'फाइटर' की कमाई के 7वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।

बॉक्स ऑफिस

सिद्धार्थ आनंद ने किया फिल्म का निर्देशन 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'फाइटर' ने बुधवार (7वें दिन) को 6.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 140.35 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिका में हैं। 'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने पिछली बार शाहरुख खान संग 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। ऋतिक की फिल्म 'वॉर' और 'बैंग बैंग' का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।

फाइटर

अब इन फिल्मों में दिखाई देंगे ऋतिक

'फाइटर' के बाद ऋतिक 2019 में आई फिल्म 'वॉर' की दूसरी किस्त 'वॉर 2' में नजर आएंगे। यह फिल्म इालिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म अगले साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों का रुख करेगी। 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है।