बॉक्स ऑफिस: ऋतिक रोशन की 'फाइटर' की कमाई में गिरावट जारी, जानें छठे दिन का कारोबार
गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सिद्धार्थ आनंद ने सिनेमा प्रेमियों को एक खास तौहफा दिया था। दरअसल, निर्देशक की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फाइटर' ने 25 जनवरी को सिनेमाघरों का रुख किया। इसमें पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, अच्छी शुरुआत के बाद अब 'फाइटर' का खुमार दर्शकों के सिर से उतरता नजर आ रहा है।
'फाइटर' ने छठे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अब 'फाइटर' की कमाए के छठे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले मंगलवार (छठे दिन) 7.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 134.25 करोड़ रुपये हो गया है। 'फाइटर' ने 22.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी मुख्य भूमिका में हैं।
'फाइटर' की कहानी भी जान लीजिए
'फाइटर' की कहानी वायुसेना के कुछ दोस्तों की है, जो एक मिशन पर साथ काम करने के लिए श्रीनगर एयरबेस आए हैं। इन दोस्तों के बीच सबसे जांबाज और आकर्षण का केंद्र है स्क्वॉड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी (ऋतिक)। वायुसैनिकों की इस टीम में सरताज (करण) और मीनल राठौड़ उर्फ मिनी (दीपिका) भी शामिल हैं। इस टीम का नेतृत्व रॉकी (अनिल) कर रहे हैं, जो एक सख्त सैन्य अफसर हैं। पूरी फिल्म इसी मिशन को लेकर है।