बॉक्स ऑफिस: ऋतिक रोशन की 'फाइटर' जल्द सिनेमाघरों से हटेगी, जानिए कुल कारोबार
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का यह पांचवां सप्ताह चल रहा है और बीते कुछ दिनों से इसकी दैनिक कमाई में गिरावट जारी है। हालांकि, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'क्रैक' और 'आर्टिकल 370' के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बावजूद 'फाइटर' टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।
'फाइटर' ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये
'फाइटर' की कमाई के 33वें दिन के आंकड़े सामने आए हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि फिल्म का जल्द सिनेमाघरों से हटाया जाएगा। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पांचवें सोमवार 20 लाख रुपये का कारोबार किया। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 211.30 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में यह फिल्म 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस फिल्म ने अभी तक 352 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं।
पहली एरियल फिल्म है 'फाइटर'
'फाइटर' पहली एरियल फिल्म है, जिसमें भारतीय वायुसेना के जांबाज सैनिकों की कहानी दिखाई है। फिल्म की कहानी वायुसेना के कुछ दोस्तों की है, जो एक मिशन पर साथ काम करने के लिए श्रीनगर एयरबेस बुलाए गए हैं। इन दोस्तों के बीच सबसे जांबाज और आकर्षण का केंद्र है स्क्वॉड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी (ऋतिक)। पैटी एक बाहदुर, लेकिन अतिआत्मविश्वासी पायलट है। वायुसैनिकों की इस टीम में सरताज (करण) और मीनल राठौड़ उर्फ मिनी (दीपिका) भी शामिल हैं।