बॉक्स ऑफिस: ऋतिक रोशन की 'फाइटर' ने तोड़ा दम, जानिए 26वें दिन का कारोबार
क्या है खबर?
इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं, जिन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।
इनमें एक नाम पिछले चार सप्ताह से दर्शकों का मनोरंजन कर रही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का भी शामिल है।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को शुरुआत से दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और अब इसका दैनिक कारोबार लाखों में सिमट चुका है।
बॉक्स ऑफिस
दुनियाभर में भी 'फाइटर' को मिल रहा खूब प्यार
अब फिल्म की कमाई के 26वें दिन के आंकड़े सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे सोमवार 70 लाख रुपये का कारोबार किया।
इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 207 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में भी 'फाइटर' पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस फिल्म ने 350 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
फाइटर
250 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
250 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने पिछली बार शाहरुख खान संग 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी।
ऋतिक की फिल्म 'वॉर' और 'बैंग बैंग' का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।
फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में भारतीय वायुसेना के जांबाज सैनिकों की कहानी दिखाई है।
'फाइटर' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।