बॉक्स ऑफिस: ऋतिक रोशन की 'फाइटर' की कमाई में गिरावट जारी, 14वें दिन का कारोबार जानिए
सिद्धार्थ आनंद गणतंत्र दिवस के खास मौके पर दर्शकों के लिए 'फाइटर' लेकर हाजिर हुए थे। इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी है। देशभक्ति की भावना से भरपूर इस फिल्म की कहानी और तमाम कलाकारों की उम्दा अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। 'फाइटर' ने 22.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से फिल्म की रफ्तार सुस्त पड़ती नजर आई थी।
'फाइटर' ने 14वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अब 'फाइटर' की कमाई के 14वें दिन के आंकड़े सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे बुधवार 2.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 184.50 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में यह फिल्म 312.85 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है। फिल्म में अनिल कपूर, संजीदा शेख, करण सिंह ग्रोवर और आशुतोष राणा जैसे सितारे भी हैं।
अब इन फिल्मों में दिखाई देंगे ऋतिक
'फाइटर' के बाद ऋतिक 2019 में आई फिल्म 'वॉर' की दूसरी किस्त 'वॉर 2' में नजर आएंगे। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म अगले साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों का रुख करेगी। 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है।