ऋतिक रोशन की 'फाइटर' की कमाई में भारी गिरावट, 12वें दिन का कारोबार रहा सबसे कम
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। हालांकि, रिलीज से पहले जिस तरह से फिल्म को लेकर हो-हल्ला मचा हुआ था, इसने बॉक्स ऑफिस पर उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया। फिल्म ने 22 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था, लेकिन हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है। अब 'फाइटर' की कमाई के 12वें दिन के आंकड़े सामने आए हैं, जिसे जान आपको झटका लगेगा।
दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'फाइटर' ने दूसरे सोमवार (12वें दिन) को 3.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 178.60 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में 'फाइटर' ने 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। 12 दिन में यह फिल्म 302 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है। 'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने पिछली बार शाहरुख खान के साथ 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी।
इन सितारों से सजी है 'फाइटर'
'बैंग बैंग' और 'वॉर' के बाद यह ऋतिक और सिद्धार्थ के बीच तीसरा सहयोग है। 'फाइटर' में पहली बार दीपिका के साथ ऋतिक की जोड़ी बनी है। अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। इनके अलावा अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, करण सिंह ग्रोवर और आशुतोष राणा जैसे सितारे भी इसका हिस्सा हैं। तमाम कलाकारों की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह पहली एरियल फिल्म है, जिसमें भारतीय वायुसेना के जांबाज सैनिकों की कहानी दिखाई है।