बॉक्स ऑफिस: ऋतिक रोशन की 'फाइटर' की कमाई में आया उछाल, जानें 11वें दिन का कारोबार
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' को गणतंत्र दिवस के खास मौके पर यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी हैं। 'फाइटर' ने 22.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन रिलीज के पांचवें दिन से इसकी कमाई घटती चली गई। अब वीकेंड पर एक बार फिर फिल्म ने लंबी छलांग लगाई है।
'फाइटर' का अब तक का कारोबार जान लीजिए
अब 'फाइटर' की कमाई के 11वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें बढ़त देखने को मिली। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे रविवार 13 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 175.75 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'फाइटर' की कमाई 200 करोड़ रुपये की ओर है तो वहीं दुनियाभर में इसने 287 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।
अब इन फिल्मों में दिखाई देंगे ऋतिक
'फाइटर' के बाद ऋतिक 2019 में आई फिल्म 'वॉर' की दूसरी किस्त 'वॉर 2' में नजर आएंगे। यह फिल्म इालिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म अगले साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों का रुख करेगी। 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है।