Page Loader
'फाइटर': ऋतिक रोशन और अनिल कपूर ने वायुसेना अधिकारियों को भेजे लाखों खत, यूं जताया आभार 
ऋतिक रोशन और अनिल कपूर ने IAF अधिकारियों को खास अंदाज में कहा धन्यवाद

'फाइटर': ऋतिक रोशन और अनिल कपूर ने वायुसेना अधिकारियों को भेजे लाखों खत, यूं जताया आभार 

लेखन पलक
Jan 23, 2024
12:41 pm

क्या है खबर?

सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म होने वाली है, जिसे दर्शक बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म देश के IAF (भारतीय वायु सेना) अधिकारियों की बहादुरी और उनके देशभक्ति के जज्बे को सलाम करती है। फिल्म की टीम ने #ThankYouFighter नाम का एक अभियान शुरू किया है, जिसके जरिए वायुसेना अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। ऋतिक रोशन और अनिल कपूर ने आज अभियान के तहत वायुसेना अधिकारियों को खास पत्र सौंपे।

धन्यवाद

आभार व्यक्त करने के लिए 'फाइटर' टीम ने रखा खास अभियान

'फाइटर' के निर्माताओं द्वारा सोशल मीडिया पर शुरू किए गए इस अभियान में उन्होंने देश के कोने-कोने से लोगों से भारत के वायु सेना अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करने का आग्रह किया था। फिल्म की टीम के इस अभियान को देशवासियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और ढेंरों पत्र भी मिले। ऐसे में आज (23 जनवरी) को ऋतिक और अनिल ने खुद पुणे वायु सेना स्टेशन का दौरा किया और वहां भारतीय वायुसेना अधिकारियों को ये आभार पत्र दिए।

पत्र

वायुसेना अधिकारियों संग बिताया समय

वायुसेना अधिकारियों के लिए रखे गए इस खास अभियान के तहत देशभर से तकरीबन 2,50,000 हाथ से लिखे हुए पत्र और 10 लाख ऑनलाइन पत्र जमा हुए थे। इन पत्रों को ऋतिक और अनिल ने खुद देशभक्ति में अपने जीवन समर्पित करने वाले वायुसेना अधिकारियों तक पहुंचाया। उन्होंने पुणे वायुसेना स्टेशन पर अधिकारियों के साथ बहुत अच्छा समय भी बिताया और अपनी जान की बाजी लगाकर देशवासियों की रक्षा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

कहानी

क्या है 'फाइटर' की कहानी?

2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'फाइटर' की कहानी पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए पुलवामा हमले के बाद हमारे देश द्वारा किए गए जवाबी हमले पर आधारित है। इसमें हमारी भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों और उनके द्वारा लड़ी गई जंग को पास से दिखाया गया है। पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। ट्रेलर देखकर ही प्रशंसकों ने फिल्म को सुपरहिट करार दे दिया है।

रिलीज

स्टारकास्ट में कौन-कौन शामिल?

सिद्धार्थ निर्देशित 'फाइटर' में ऋतिक और अनिल कपूर के अलावा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस एक्शन फिल्म में अभिनेता ऋषभ साहनी आतंकवादी बनकर ऋतिक से टक्कर लेते नजर आएंगे। दोनों को एक-दूसरे से लड़ते देखने के लिए सभी में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। 'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में पूरी टीम फिल्म का जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है।

जानकारी

शाहरुख खान को पसंद आया 'फाइटर' का ट्रेलर

सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शाहरुख खान को 'फाइटर' का ट्रेलर बहुत पंसद आया है। किंग खान ने ट्रेलर की CGI की भी तारीफ की है। बता दें, दोनों पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' में साथ काम कर चुके हैं।