फवाद खान की 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारत में अनिश्चित काल के लिए हुई पोस्टपोन
क्या है खबर?
पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड 200 करोड़ रुपये से कमाई की।
फिल्म को पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी पसंद किया गया।
बीते दिनों चर्चा थी कि 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है, लेकिन अब खबर आ रही है कि यह फिल्म भारत में अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोन हो गई है।
फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान मुख्य भूमिका में हैं।
फवाद खान
30 दिसंबर को भारत में रिलीज होने वाली थी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, इस पाकिस्तानी ब्लॉकबस्टर फिल्म की भारत में रिलीज पर रुकावट आ गई है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जी स्टूडियोज ने पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' के लिए क्लीयरेंस हासिल कर लिया था, लेकिन सोमवार को CBFC ने फिर से फिल्म को देखने की इच्छा जताई।
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि फिल्म को दिया गया सेंसर सर्टिफिकेट रद्द किया गया है या नहीं।