'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' ने कमाए 200 करोड़, सबसे ज्यादा कमाने वाली पाकिस्तानी फिल्म बनी
पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' रिलीज के बाद से ही देश-विदेश में नाम कमा रही है। फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को समीक्षकों के साथ ही दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। निर्देशक बिलाल लशरी की यह फिल्म दुनिया में सबसे चर्चित पाकिस्तानी फिल्मों में से एक बन गई है। अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी नया कीर्तिमान रचा है, जिससे फिल्म के प्रशंसक जरूर उत्साहित होंगे।
विदेशी बॉक्स ऑफिस से कमाए 120 करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ पाकिस्तानी रुपये)की कमाई कर ली है। यह करीब 73 करोड़ भारतीय रुपये के बराबर है। यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म बन गई है। इसमें से फिल्म ने करीब 80 करोड़ रुपये अपने देश में कमाई है और 120 करोड़ रुपये विदेशी बॉक्स ऑफिस से इकट्ठा किए हैं।
100 करोड़ छूने वाली पहली पाकिस्तानी फिल्म अब पहुंची 200 पार
'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' 13 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म 100 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की कमाई करने वाली पहली पाकिस्तानी फिल्म बन गई और अब फिल्म ने नया कीर्तिमान रचते हुए 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ है। दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म 'जवानी फिर नहीं आनी 2' है। इस फिल्म ने करीब 73 करोड़ रुपये बटोरे थे यानी कि 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' ने इससे दोगुने से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है।
फिल्म ने बटोरे 200 करोड़
इंग्लैंड में दोबारा रिलीज होगी फिल्म
फिल्म को विदेशी दर्शकों ने खूब पसंद किया है। खासकर अमेरीका और इंग्लैंड में फिल्म को अच्छी संख्या में दर्शक मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2 दिसंबर को फिल्म इंग्लैंड में दोबारा रिलीज की जाएगी। पहली बार में कई इंग्लैंड के सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई दृश्यों को हिंसक बताते हुए काट दिया था। अब फिल्म का बिना सेंसर वाला वर्जन रिलीज किया जाएगा जो सिर्फ वयस्क दर्शकों के लिए होगा।
भारतीय दर्शकों को करना होगा OTT रिलीज का इंतजार
दिलचस्प यह है कि यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्म होने के साथ ही सबसे महंगी पाकिस्तानी फिल्म भी है। इसे करीब 100 करोड़ रुपये में बनाया गया है। यह 1979 की फिल्म 'मौला जट्ट' की रीमेक है। फिल्म में नूरी नट और मौला जट्ट की दुश्मनी की कहानी है। नूरी का किरदार हमजा अब्बासी और मौला का किरदार फवाद ने निभाया है। भारतीय दर्शकों को यह फिल्म देखने के लिए इसके OTT रिलीज का इंतजार करना होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
फवाद खान थोड़े समय के लिए बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए। 'खूबसूरत', 'कपूर ऐंड सन्स' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में उन्हें सराहा गया। हालांकि, भारतीय दर्शकों के बीच पाकिस्तानी कलाकारों के प्रति नाराजगी के बाद वह अपने देश लौट गए थे।