LOADING...
विरोध के बीच टली फवाद खान की 'अबीर गुलाल' की रिलीज, पहलगाम आतंकी हमला बना वजह 
फवाद खान की 'अबीर गुलाल' की रिलीज टली (तस्वीर: एक्स/@Vaaniofficial)

विरोध के बीच टली फवाद खान की 'अबीर गुलाल' की रिलीज, पहलगाम आतंकी हमला बना वजह 

Apr 23, 2025
03:34 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। इस दुखद घटना से पूरे देश में आक्रोश है। इस आतंकी हमले के बाद वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' की खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी मुख्य भूमिका में हैं। सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठ रही है। अब पहलगाम आतंकी हमले के चलते 'अबीर गुलाल' की रिलीज टाल दी गई है।

रिपोर्ट

9 मई को नहीं आएगी फिल्म

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से 'अबीर गुलाल' की रिलीज को टाल दिया गया है। वाणी और फवाद की यह फिल्म पहले 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस फिल्म के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। फिलहाल इस फिल्म की नई रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। निर्माता जल्द इस खबर का आधिकारिक ऐलान करने वलाले हैं।

अबीर गुलाल

9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे फवाद

'अबीर गुलाल' के जरिए फवाद करीब 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में रिद्धि डोगरा, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, राहुल वोहरा और लीजा हेडन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है। पिछले दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी इस फिल्म को बैन करने की मांग की थी। बता दें फवाद इससे पहले 'खूबसूरत', 'कपूर एंड सन्स' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी हिंदी में नजर आ चुके हैं।