
टीवी शो 'फौजी 2' का पहला पोस्टर जारी, पुणे में शूटिंग शुरू
क्या है खबर?
साल 1988 में प्रसारित हुआ अभिनेता शाहरुख खान का टीवी शो 'फौजी' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
इस शो के जरिए उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। लगभग 35 साल बाद 'फौजी' का सीक्वल आ रहा है।
अब शो के निर्माता संदीप सिंह ने 'फौजी 2' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें तमाम सितारों की झलक दिख रही है। 'फौजी 2' की शूटिंग पुणे में शुरू हो चुकी है।
फौजी 2
विक्की जैन और गौहर खान शो में आएंगे नजर
'फौजी 2' से अंकिता लोखंडे के पति-बिजनेसमैन विक्की जैन अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इसमें उनके साथ गौहर खान नजर आएंगी।
इसके अलावा इस शो में 12 नए कलाकार शामिल होंगे, जिनमें आशीष भारद्वाज, उत्कर्ष कोहली, रुद्र सोनी, अमरदीप फोगट, अयान मनचंदा, नील सतपुड़ा, सुवंश धर, प्रियांशु राजगुरु, अमन सिंह दीप, उदित कपूर, मानसी और सुष्मिता भंडारी का नाम शामिल है।
'फौजी 2' को आप हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी और बंगाली भाषा में देख सकेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
'FAUJI 2' BEGINS SHOOTING IN PUNE... DOORDARSHAN TO RE-TELEAST SRK'S SERIAL 'FAUJI' STARTING TODAY... In an exciting lead-up to the highly anticipated release of #Fauji2, #Doordarshan will air 13 episodes of #ShahRukhKhan's legendary 1989 serial #Fauji, starting today.… pic.twitter.com/jcuQWopnkq
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 24, 2024
जानकारी
'फौजी' का फिर होगा प्रसारण
'फौजी 2' की रिलीज से पहले दूरदर्शन आज यानी 24 अक्टूबर से एक बार फिर 'फौजी' का प्रसारण कर रहा है। निर्माताओं ने 'फौजी' के 13 एपिसोड प्रसारित करने का फैसला लिया है। इसमें राकेश शर्मा, अमीना शेरवानी, मंजुला अवतार और विक्रम चोपड़ा भी हैं।