
अक्षय के FAU-G गेम का सुशांत से कोई वास्ता नहीं, कोर्ट ने जारी किया ऑर्डर
क्या है खबर?
पिछले दिनों भारत में PUBG गेम बैन होने के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इसी की तर्ज पर नया भारतीय गेम FAU-G (फौजी) लॉन्च करने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही गेम को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी आने लगी।
कहा जा रहा है कि यह गेम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आइडिया था जिसे चुराया गया है। हालांकि, अब अदालत ने इन खबरों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश किया है।
प्रेस नोट
कंपनी ने प्रेस नोट में दी कोर्ट के ऑर्डर की जानकारी
FAU-G को लेकर वायरल हो रही अफवाहों का इसे बनाने वाली कंपनी एनकोर गेम्स ने खंडन किया है। इसके बाद मुंबई सिविल कोर्ट ने भी इस तरह की फर्जी खबरें फैलाने वालों को प्रतिबंधित किया है।
अब कंपनी ने ट्विटर पर अपना एक प्रेस नोट शेयर कर बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार ऐसे सभी तत्वों को प्रतिबंधित किया जाता है, जो सोशल मीडिया पर कंपनी द्वारा बनाए गए गेम और दूसरे उत्पाद पर भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
कोर्ट के ऑर्डर पर कंपनी का प्रेस नोट
Important Press Statement
— nCORE Games (@nCore_games) September 17, 2020
Interim order passed by Hon`ble Bombay City Civil Court
@akshaykumar @vishalgondal @GOQii #JaiHind pic.twitter.com/q4WEjpIo1R
खंडन
कंपनी ने गेम को सुशांत से जोड़ने की खबरों का भी किया था खंडन
इससे पहले भी कंपनी ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए एक बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी कि इस गेम की परिकल्पना दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने नहीं की थी। यह खबरें पूरी तरह से गलत और आधारहीन हैं।
इसी के साथ उन्होंने अक्षय कुमार को कंपनी के लिए किसी मेंटॉर की तरह बताया। उन्होंने कहा कि एनकोर के पास FAU-G के कॉपीराइट और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स हैं।
रेवेन्यू
भारत के वीर ट्रस्ट में जाएगा गेम का 20 प्रतिशत रेवेन्यू
गौरतलब है कि अक्षय ने पिछले ही दिनों FAU-G का ऐलान करते हुए बताया था कि इस गेम में मनोरंजन के अलावा, खिलाड़ी हमारे सैनिकों के बलिदानों के बारे में भी जानेंगे।
इसका 20 प्रतिशत नेट रेवेन्यू 'भारत के वीर' ट्रस्ट को दान किया जाएगा। जिसे खासतौर पर देश के जवानों को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है।
इस गेम को भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा घरेलू और विदेशी खतरों से निपटने के वास्तविक परिदृश्यों पर आधारित होगी।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने किया था खंडन
Clarification @vishalgondal @dayanidhimg @akshaykumar #FAUG pic.twitter.com/qVFMjv5Crt
— nCORE Games (@nCore_games) September 7, 2020
जानकारी
अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है गेम
यह गेम अक्टूबर के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह गेम गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगी। कहा जा रहा है कि गेम की पहली स्टेज में गलवान घाटी को दिखाया जाएगा।