Page Loader
फातिमा सना शेख की 'धक धक' का ट्रेलर जारी, इस दिन दर्शकों के बीच आएगी फिल्म 
फिल्म 'धक धक' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@fatimasanashaikh)

फातिमा सना शेख की 'धक धक' का ट्रेलर जारी, इस दिन दर्शकों के बीच आएगी फिल्म 

Oct 09, 2023
11:50 am

क्या है खबर?

फातिमा सना शेख पिछले कुछ वक्त से अपनी आगाामी फिल्म 'धक धक' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी जैसी अभिनेत्रियां भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अब 'धक धक' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो कॉमेडी के जरिए एक संदेश देता है। फिल्म की कहानी 4 ऐसी सामान्य महिलाओं पर आधारित है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक साथ दुनिया की सबसे असाधारण यात्रा पर निकलती हैं।

धक धक 

13 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

'धक धक' का निर्देशन तरुण डुडेजा द्वारा किया जा रहा है, वहीं फिल्म की कहानी पारिजात जोशी ने लिखी है। तापसी पन्नू की आउटसाइडर्स फिल्म्स और वायाकॉम 18 स्टूडियोज ने BLM पिक्चर्स के साथ मिलकर 'धक धक' का निर्माण किया है। फातिमा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'धक धक' का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'कभी-कभी, अपने सपनों को जीने के लिए आपको बस एक मौका लेने की जरूरत होती है।' यह फिल्म 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए फातिमा का इंस्टाग्राम पोस्ट