
फातिमा सना शेख की 'धक धक' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक, जानिए कहां देखें
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख की फिल्म 'धक धक' को 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और महज 80 लाख रुपये का कारोबार किया था।
अब फातिमा की 'धक धक' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है।
ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
धक धक
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म 'धक धक' का निर्देशन तरुण डुडेजा ने किया है।
इसमें फातिमा के अलावा दीया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी जैसी अभिनेत्रियां भी अहम भूमिकाओं में नजर आई थीं।
तापसी पन्नू की आउटसाइडर्स फिल्म्स और वायकॉम 18 से सहयोग से बनी फिल्म 'धक धक' 4 महिलाओं की कहानी है, जो बाइक लेकर रोड ट्रिप पर निकलती हैं।
फिल्म अलग-अलग उम्र और पृष्ठभूमि की 4 महिलाओं की कहानी है।
ट्विटर पोस्ट
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'धक धक'
#DhakDhak (2023) by @DudejaSahaab, ft. #RatnaPathakShah @deespeak @fattysanashaikh & @sanjanasanghi96, now streaming on @NetflixIndia.@taapsee @Viacom18Studios #OutsiderFilms @BLM_Pictures #JyotiDeshpande @AndhareAjit @pranjalnk @Aayush_BLM #AnvitaDutt @parijatjoshi pic.twitter.com/m2b3rFkZpU
— CinemaRare (@CinemaRareIN) December 8, 2023